बेगूसराय : "नागार्जुन"सम्मान से सम्मानित कवि प्रफुल्ल चन्द्र मिश्रा। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 अगस्त 2018

बेगूसराय : "नागार्जुन"सम्मान से सम्मानित कवि प्रफुल्ल चन्द्र मिश्रा।

prafull-chandraa-mishraa-get-bnagarjun-award
बेगूसराय (अरुण कुमार) प्रफुल्ल को "नागार्जुन सम्मान" मिलने पर पूरा जिला प्रफुल्लित।बेगूसराय, "कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता" एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों" इस चर्चित कहावत को चरितार्थ करने वालों में ज़िले की एक और शख़्सियत कवि प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,जिन्होंने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में "बाबा नागार्जुन सम्मान" से सम्मानित हो ज़िले को गौरवान्वित किया।शनिवार को बिहार की चर्चित संस्था "एलीट" की 17वां वार्षिकोत्सव पर आयोजित संस्थान के ही छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक सह सम्मान समारोह में राज्य से विभिन्न क्षेत्रों से 12/13 व्यक्तियों को सम्मान के लिये चयनित किया गया था जिसमें तीन सम्मान से चयनितों को सम्मानित करना तय हुआ (1) प्रतिभा सम्मान(2)सरस्वती सम्मान और (3)सबसे अहम सम्मान था बाबा नागार्जुन सम्मान।जिसमें मिथिला की गौरव स्वर कोकिला मैथिली ठाकुर को सरस्वती सम्मान और बेगूसराय के गौरव कवि प्रफुल्ल चन्द्र मिश्रा को नागार्जुन सम्मान से समानित करते हुए, सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ. सी पी ठाकुर ने उन्हें साहित्य के क्षेत्र में बिहार ही नहीं देश का गौरव बताया।कार्यक्रम के संयोजक अमरदीप झा गौतम ने मौके पर कहा कि प्रफुल्ल चन्द्र मिश्रा की कविताओं के ओज ने राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को आह्लादित कर अमिट प्रभाव छोड़ा है,और आने वाले समय मे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर ये अपने सूबे को गौरवान्वित करेंगें।अपने चहेते कवि को सम्मानित किए जाने से ज़िले के सांस्कृतिककर्मियों,साहित्यकारों व समाजसेवियों में खुशी की लहर व्याप्त है।बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने इस सम्मान को ज़िले के विकास में मील का पत्थर बताया और प्रफुल्ल जी को ज़िले के धरोहर की संज्ञा दी।शुभकामना व्यक्त करने वालों में फ़िल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज,फ़िल्म निर्माता व युवा समाजसेवी रजनीकांत पाठक,शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह,दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ,भाजपा नेता सह मुखिया सुधीर कुमार मुन्ना,सिने अभिनेता रंजीत गुप्त,अरुण शांडिल्य,अरविंद पासवान,बबलू आनंद,पंकज पराशर आदि प्रमुख हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: