राहुल गांधी ने ठोस कदम उठाया : सिसिल साह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 अगस्त 2018

राहुल गांधी ने ठोस कदम उठाया : सिसिल साह

अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ठोस कदम उठाया है जो तारीफ योग्य कदम है
rahul-step-solid-sisil-sah
पटना। सासाराम की रहने वाली हैं मीरा कुमार.उनको राहुल गांधी ने बुलाया है.जी हां,अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीरा कुमार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में परमानेंट सदस्य मनोनीत किया है.  आप लोक सभा की पूर्व अध्यक्ष हैं.विरासत से राजनीति मिली है.उप प्रधान मंत्री जगजीवन राम की सुपुत्री हैं. आप मीरा कुमार के कांग्रेस वर्किंग कमिटी की स्थायी सदस्य मनोनीत होने पर हम कांग्रेसियों में हर्ष व्याप्त है. आपको बधाई देने वालों में सुधा मिश्र, जयंती झा, शमा प्रवीण ,पुरुषोत्तम मिश्र, शशि आदि प्रमुख हैं. इन नेताओं का कहना है कि बिहार से मीरा कुमार को सी.डब्ल्य.सी.में आंमत्रित सदस्य बनाने से राहुल जी ने बिहारियों को मान-सम्मान दिए है.इस सम्मान से सम्मानित होकर हम कांग्रेसियों को मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने में बुस्टर डॉज साबित होगा. वहीं अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल जी ने ठोस कदम उठाया है जो तारीफ योग्य है.

कोई टिप्पणी नहीं: