बेगूसराय (अरुण कुमार) आज दिनांक 03 अगस्त 2018 जदयू अतिपिछड़ा महासम्मेलन मटिहानी के बागडोभ मिडिल स्कूल में सम्पन्न हुआ।जदयू के सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव आर सी पी ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार अपराध और अपराधी से कतई समझौता नहीं करते,भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों,जाती व धर्म की राजनीति नहीं करते उन्होंने न तो किसी अपराधी को बचाया है और ना ही कभी किसी को फंसाया ही है।बल्कि नीतीश कुमार के राज्य में कितना भी बड़ा अपराधी क्यों न हो वह अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है।श्री सिंह ने अतिपिछड़ा सम्मेलन के दौरान मटिहानी प्रखण्ड के बागडोभ मध्य विद्यालय के प्रांगण में सम्मेलन में आये हजारों हजार की संख्या को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश राज में जीरो टॉलरेंश की नीति है हमारे नेता भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करते।आपके मन में आता होगा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा में क्यों आ गये?तो इस बात को स्पष्ट कर दूँ कि गठबंधन बाली सरकार को गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय नेता से हर मुद्दे पर विचार विमर्श करना होता है,यदि ऐसे में आज नीतीश कुमार महागठबंधन में होते तो उन्हें विमर्श के लिये जेल जाना पड़ता जो जदयू कार्यकर्ताओं को किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है।जदयू अपने वसूलों से कभी भी समझौता नहीं कर सकताआ है।इस सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय ने किया।भूमिपाल राय ने कहा कि बेगूसराय लोक सभा क्षेत्र जदयू का परम्परागत सीट है,यहाँ से जदयू ही चुनाव लड़े और बेगूसराय के बेटा को ही उम्मीदवार बनाया जाना चाहिये।इस अतिपिछड़ा महासम्मेलन एवं रोड शो कार्यक्रम का श्री गणेश बछवाड़ा प्रखंड के राशिदपुर लाइन होटल से चिरंजीवी पुर, फतेहा, मुरलीपुर, झमटिया, रानी गोधना, एन एच 31, फुलवरिया, बरौनी, बगरहा डीह, असुरारी, अंग्रेजी ढाला, सिंघौल, कपस्या, सुभाष चौक, स्टेशन रोड बेगूसराय, ट्रैफिक चौक, खातोपुर, बाजितपुर, मनियप्पा, वृन्दावन, रामपुर चौक, मोहमदपुर चौक होते हुए बागडोभ मध्य विद्यालय सभास्थल संध्या चार बजे अपने नियत समय पर पहुँची।इस सभा मे जिला जदयू के प्रवक्ता अरुण महतों भी उपस्थित रहे।इनके साथ कल्याण मंत्री मंजू वर्मा,मटिहानी विधायक नरेन्द्र सिंह उर्फ बोगो सिंह, पूर्व विधान पार्षद रुदल राय,जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय आदि की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
शुक्रवार, 3 अगस्त 2018
बेगूसराय : दिनकर की धरती पर पहुँचे जदयू सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव आर सी पी।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें