बेतिया: बेतिया पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित हैं फादर सुशील साह। उनको बेतिया पल्ली के लोगों का विश्वास और प्रेम मिलने लगा है।खासकर युवकों का योगदान मिल रहा है। इनलोगों के दम पर तीन दिवसीय करिश्माई प्रार्थना में अण्डादम खिलाने में सफल हो गए। बताते चले कि फादर सुशील साह के कदमों को लोग स्वीकार करने लगे हैं। उनको बिखड़े युवकों को संगठित करने में कामयाबी मिली है। पल्ली परिषद के चुनाव में अधिक संख्या में यूथ निर्विरोध जीतकर आए हैं. इसके आलोक में पल्ली परिषद का चुनाव के बाद से ही कुछ लोग कृत्रिम विवाद उत्पन्र कर रहे थे,जो ठण्डा हो गया है। बता दें कि पल्लीवासियों का आर्थिक एवं युवाओं का भरपूर सहयोग फादर को मिल रहा है। इसके अलावे जेम्स माइकल ,जोई माइकल और स्टेला प्रदीप के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय करिश्माई प्रार्थना सफल रहा।इसका संचालन फ़ादर हेंड्री रेमेलॉने व उनके सहयोगियों ने किया। दो दिनों की भोजन और चाय नाश्ता का भी प्रबंध किया गया । इसमें लगभग हर रोज 500 लोग शामिल होते थे। 8सितम्बर को पल्ली दिवस मनाने का निश्चय किया गया।
सोमवार, 27 अगस्त 2018
बिहार : तीन दिवसीय करिश्माई चुप्पी संपन्र
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें