सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अगस्त

sehore map
म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ अध्यक्ष 31 को सीहोर आएंगे

मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) श्री महेश कोरी शुक्रवार 31 अगस्त,2018 को सीहोर दौरे पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) श्री महेश कोरी शुक्रवार 31 अगस्त,2018 को प्रात: 7 बजे गढ़ाकोटा से संघ के वाहन द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे सीहोर पहुंचेगे। जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित संग्राहकों के तेंदुपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात शाम 6 बजे संघ के वाहन द्वारा गढ़ाकोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।  

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 30 अगस्त को

नेहरु युवा केन्द्र संगठन जिला युवा समन्वयक श्री राजेश मिश्रा ने बताया कि नेहरु युवा केन्द्र की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 30 अगस्त 2018 को कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में किया जाएगा। बैठक में सत्र 2018-19 के वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा व अनुमोदन, ग्रीष्म कालीन स्वच्छता (100 घंटे श्रमदान) इन्टर्नशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का चयन, नेहरु युवा केन्द्र के कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों के सहयोग व समन्वय पर चर्चा सहित कलेक्टर श्री पिथोड़े की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 सितंबर को

अपर कलेक्टर सीहोर ने विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए बताया है कि म.प्र. राज्य विधि प्राधिकरण जबलपुर द्वारा 8 सितंबर 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जारी निर्देशानुसार 8 सितंबर 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुक, श्रम, कुटुम्ब न्यायालयों में किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें एवं की गई कार्यवाई उपरांत लोक अदालत की जानकारी उपलब्ध करावें।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में जिला पंचायत सीहोर को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में माह अगस्त तक निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवास निर्मित करने के फलस्वरूप जिला पंचायत सीहोर को राज्य स्तरीय उत्कृष्टता पुरूस्कार हेतु चयन किया गया है। योजना अंतर्गत जिले को माह अगस्त  में 1600 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था जिसे 16 अगस्त को ही अर्जित कर जिला पंचायत सीहोर ने यह उपलब्धि हासिल कर ली है। माह अगस्त में 28 अगस्त 2018 तक जिले में कुल 2328 आवास बन चुके है जो कि निर्धारित लक्ष्य का 145 प्रतिशत है। ज्ञातव्य है कि राज्य स्तर से इस योजना अंतर्गत माह अगस्त तक निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने वाली सभी जिला पंचायतों और जनपद पंचायतों को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा की गयी थी। आज दिनांक तक प्रदेश में कुल 5 जिला पंचायतों ने यह उपलब्धि हासिल की है जिनमें सीहोर जिला चौथे नम्बर पर है। पुरस्कार स्वरूप जिला पंचायत सीहोर को 3 लाख रू. तथा जिले की पंचों जनपद पंचायतों यथा सीहोर, आष्टा, इछावर, बुदनी और नसरूल्लागंज को 2-2 लाख रू. प्राप्त होंगे। जिला पंचायत सीहोर में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी अधिकारी श्री योगेन्द्र राय ने जिले की इस उपलब्धि का श्रैय कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े के मार्गदर्शन और मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के कुशल नेतृत्तव को दिया है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए जिले के सभी जनपदों के सीईओ और ब्लाक समन्वयकों के साथ-साथ समस्त पंचायतों के सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने इस उपलब्धि पर अपनी टीम और सहयोगीयों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा व्यक्त की, कि यदि हम इसी प्रकार अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहे तो आगामी समय में भी जिला सीहोर को और भी अवार्ड प्राप्त होंगे।  

राष्ट्रीय पोषण माह के संबंध में वीडियो कांफ्रेंस 29 अगस्त को

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सीहोर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 से 30 सितंबर 2018 तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में 29 अगस्त 2018 को दोपहर 2 से 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 21 में वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: