सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 अगस्त 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अगस्त

प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह का आज सीहोर प्रवास  

प्रदेश के लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्री तथा सीहोर जिला प्रभारी श्री रामपाल सिंह गुरुवार 02 अगस्त,2018 को सीहोर जिले में प्रवास कर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार सीहोर जिला प्रभारी मंत्री गुरुवार 02 अगस्त,2018 को प्रात: 10:30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोप. 1 बजे नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम गोपालपुर पहुंचेंगे जहां शासकीय महाविद्यालय के शुभांरभ कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे ग्राम गोपालपुरा से उदयपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे। 

जीएसटी के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु वर्कशाप का आयोजन

वाणिज्य कर अधिकारी सीहोर वृत्त ने बताया कि वाणिज्यकर विभाग इंदौर के तत्वाधान में जीएसटी से संबंधित कठिनाईयों को दूर करने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों में 6 से 21 अगस्त 2018 तक वर्कशॉप व प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत व्यवहारिक रूपरेखा, रिटर्न, जीएसटभ्आर 1, जीएसटीआर 2, फज्ञइल करना, रिफण्ड आवेदन, रजिस्ट्रेशन आवेदन, संशोधन, ई वे बिल डाउनलोड करना आदि से संबंधित प्रशिक्षण कम्प्यूटर के माध्यम से दिया जाएगा।

मवेशियों के आकस्मिक सड़क दुर्घटना हेतु चिकित्सा दल का गठन

वर्तमान में मेवशियों में दुर्घटना होने की समस्या अधिक पाए जाने के कारण जिला स्तर से मुख्यालय में पदस्थ तीन पशु चिकित्सकों के दल का गठन किया गया है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं सीहोर ने बताया कि यदि किसी भी मवेशी की आकस्मिक सड़क दुर्घटना होने या अन्य किसी प्रकार की पशुओं से सबंधित समस्या उत्पन्न होती है तो समस्या के समाधान के लिए पशु पालन विभाग में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं सीहोर डॉ एन.पी.एस. गंगवार से दूरभाष क्रं. 9893936849 पर संपर्क कर सकते हैं। 

ई-विद्या केन्द्र व प्रोजेक्ट रोशनी का शुभारंभ आज  

जिला पुस्ताकालय में कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा 2 अगस्त 2018 को ई-विद्या केन्द्र एवं प्रोजेक्ट रोशनी का शुभारंभ किया जाएगा। कलेक्टर श्री पिथोड़े के मार्गदर्शन में सेल्युलर कंपनी आईडिया के सीएसआर के सहयोग द्वारा तकनीकि पार्टन मोईनी फाउंडेशन जयपुर द्वारा जिला पुस्ताकालय में ई-विद्या केन्द्र की स्थापना 2 अगस्त 2018 को की जा रही है। ई-विद्या केन्द्र में ओम सर्वर (ओपन मीडिया) लगाया जायेगा। जिसमें विद्यार्थी अपने स्मार्टफोन, लेपटॉप एवं लेब के कंप्युटर पर वाई-फाई से जोड़कर विकिपिड़िया क्रीज एकेडेमी एनआरओईआई वीडियो कंप्यूटर में प्रयोगशाला ओपन मेप्स डिजिटल रूप से देख सकते हैं। साथ ही 45 हजार से अधिक ई-बुक्स गणित, विज्ञान विषय के प्रज्ञा परियोजना द्वारा हिन्दी भाषा के वीडियो प्रोजेक्ट उत्कृष्ट सरकारी योजनाओं की जानकारी रोजगार उन्मुख युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अध्ययन सामग्री आजादी के बाद खेल एवं अनेक प्रकार की सेकड़ों ई-बुक्स एवं वीडियो आदि डाउनलोड कर सकते हैं।  इसी के साथ ही प्रोजेक्ट रोशनी का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण व शहरी महिलाओं को डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिलाओं को आईटी विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें बस, रेल्वे, ऑनलाईन टिकिट बुकिंग, ऑनलाईन बैंकिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं कोर्स पूर्ण करने पर उसके पश्चात आईडिया सेल्युलर द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस संदर्भ में एसडीएम, तहसीलदार, प्रोजेक्ट प्रबंधक एवं ट्रेनरों की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।  कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, मोईनी फाउण्डेशन निर्देशक डॉ विजय व्यास एवं आईडिया सेल्युलर, सीएसआर, उपमहाप्रबंधक श्री अतुल दुबे, प्रोजेक्ट प्रबंधक श्री आशीष व्यास आदि उपस्थित रहेंगे। 

युवा कांग्रेस के युवा जोड़ो और रोजगार खोजो आभियान का शुभारम्भ
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती युवाओ ने किया जोरदार स्वागत
sehore news
सीहोर/ युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती का युवा कांग्रेस और एनएसयुआई कार्यकर्ताओ ने आज स्थानीय लिसा टाकीज चौराहे पर आत्मीय स्वागत किया इस अवसर पर शहर के वरिष्ट कांग्रेस नेतागण उपस्थित थे । स्वागत कार्यक्रम के बाद युवा कांग्रेस के युवा जोड़ो और रोजगार खोजो आभियान का शुभारम्भ प्रदेश सचिव जफ़र लाला, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव, ब्लाक अध्यक्ष ओम वर्मा, समन्वय समिति सदस्य दामोदर राय, भूरा यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष गहलोत, मनोज परमार, अनु जाती प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष सीताराम भारती, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरगोविंद दरबार, मुमताज खान, पार्षद विवेक राठौर, केके गुप्ता, प्रीतम चौरासीया, मांगीलाल तिमरई, हरीश आर्य, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, मुस्तुफा अंजुम, मनीष कटारिया, पियूष मालवीय, एनएसयुआई प्रदेश सचिव देवेन्द्र ठाकुर, सहसचिव सर्वेश व्यास, चेतन चौहान, लोकेन्द्र वर्मा आदि कांग्रेस नेताओ की उपस्थिति में किया गया । इस अभियान में जिले भर में नए युवाओ को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जायेगा और भाजपा सरकार कितने रोजगार दे पाई इसकी खोज की जाएगी और बेरोजगार युवाओ से युवा रोजगार मांग पत्र भरवाया जायेगा। युवा जोड़ो आभियान में हर वार्ड और ग्राम में युवा कांग्रेस की टोली तैयार की जाएगी और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जनता के बिच में उजागर किया जायेगा । इस अवसर पर युवा कांग्रेस नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा की पड़े लिखे युवा यहाँ वहा रोजगार की तलाश में यहाँ वहा घूम रहे है और बेरोजगारी अपने चरम पर पहुच गई है और प्रदेश सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है, युवाओ को जागरूक करने और उनकी सरकार से उपेक्षा को लेकर जिले में बेरोजगारों से फॉर्म भरवाया जा रहा है जिसे कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल कर सरकार आने पर बेरोजगारी दूर कर युवाओ के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराएगी । इस अवसर पर घनश्याम मीणा, ईश्वर ठाकुर, नवेद खान, हरिश त्यागी, अनुराग सोनू परिहार, अभिषेक शर्मा, राजा राठौर, अभिषेक त्यागी, प्रणय शर्मा, आदित्य उपाध्याय, सूर्यांश जादोन, फैसल अली, अनुभव सेन, दानिश अंसारी, कमलेश यादव, दीपक सिसोदिया, हरिओम सिसोदिया, शावेज़ सिद्दीकी, दानिश मामू, फेज़ अहमद, अवदेश परमार, गजराज परमार, मनीष मेवाडा, रवि चौधरी, मोहित किंगर, मयंक विश्वकर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, शुभम गौर, मयंक जाट, उत्तम जायसवाल, जीवन मेवाड़ा गब्बर मेवाड़ा आकाश प्रजापति आनंद मेवाड़ा अनिल परमार संजय आहिरवार  सुभम सिमोलिया विनोद चंद्रवंशी सुभम जोशी गोलू चंदेल, गौरव चंदेल रोहित तिवारी विनीत कुशवाहा गजेन्द्र सिसौदिया कपिल वर्मा देवनारायण सेन सोनू खरे तरुण वर्मा राहुल कटारे राहुल सोनी जितेंद्र वर्मा मनोज तिवारी मोनू रेखवार मयंक अदारिया अमन राठोड़ कुलदीप राठौड़ राहुल कटारिया तरुण गौर राज मेवाड़ा अनिल प्रजापति तरुण नगर राज जोशी अनित तिर्की आशीष कुशवाहा योगेश मालवीय दीपक राठोड़ मनीष विश्वकर्मा सतीश विश्वकर्मा हिमांशु माहेश्वरी योगेश राठौर   गीरवेंद्र राठौड़ भक्तपाल राठोड़ मनीष राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: