सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अगस्त

सहकारिता के माध्यम से किया ग्राम की बेटियों का  सम्मान ।

sehore news
सीहोर । दिनांक 03.08.2018 को जानपुर बावड़िया में जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तथा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सहयोग से महिला सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर, अध्यक्षता श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ सीहोर, श्रीमती सरोज ठाकुर महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा एवं पूर्व पार्षद सीहोर, श्रीमती हर्षा राठौर अध्यक्ष राठौर समाज महिला संगठन, श्रीमती प्रीती सक्सेना पार्षद सीहोर, श्रीमती अरूणा हर्षे सेवानिृवत्त व्याख्याता के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सर्व प्रथम अतिथियों का स्वागत श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला संघ, श्री अवधनारायण वर्मा प्रशासक प्राथमिक कृषि संस्था, श्री चाँदसिंह मेवाड़ा पर्यवेक्षेक, श्री बनवारी लाल शर्मा प्रबंधक प्रा. कृषि संस्था, सुनील कुमार वर्मा सचिव दुग्ध संस्था, श्री सुरेश कुमार वर्मा सरपंच, विष्णु कुमार वर्मा ग्राम पटेल, द्वारा पुष्पमालाओं एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया । संस्था द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत साल से किया । मुख्य अतिथि श्रीमती सक्सेना द्वारा ग्राम की कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया तथा कहाकि  बेटियों ने आपके ग्राम का नाम सीहोर जिले में रोशन किया है, कुमारी दिव्या परमार को 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा लेपटॉप दिया गया है। सभी माता पिता से अनुरोध है कि बालक—बालिकओं में भेदभाव न करें, बालक—बालिकाओं को अच्छे संस्कार दे परिवार के साथ बैठकर बात करें । किसी भी समस्या का हल समझाने से होता है, छोटी—छोटी गलती पर डांटे नहीं समझाऐं, घर में एक दूसरे का सहयोग करें । सहकारिता हमें एकता, संगठन से रहना, सहयोग की भावना पूर्वक मिलजुलकर कार्य करना सिखाती है। आपके ग्राम में संचालित प्राथामिक कृषि साख सहकारी संस्था तथा दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था आपकी अपनी संस्थाऐं हैं, ये आपके द्वारा संचालित संस्थाऐं हैं। आप सदस्य हैं, शेयर होल्डरर्स हैं । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक किसानों का बैंक है किसान संस्था के सदस्य, संस्था बैंक की सदस्य हैं ।  इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं पुरूषों से अनुरोध किया कि एक—एक पेड़ अवश्य लगावें तथा उसकी देख भाल करें । श्री धरमसिंह वर्मा द्वारा अध्यक्षता करते हुए कहाकि हमारे देश की मातृशक्ति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, जैसे देश के राजनैतिक सर्वोच्च पदों पर रही हैं । आज महिलाऐं हवाई जहाज उड़ा रही है, रेल चला रही है । आप अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा, संस्कार दें, उसकी पढ़ाई में सहयोग करें । हमोर बीच आपके क्षेत्र की श्रीमती उषा सक्सेना जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अध्यक्ष हैं, जब भी कोई समस्या हो उन्हें बतलाए, आपकी समस्या हल होगी, पूर्व विधायक क्षेत्र के लाड़ले सहकारिता नेता श्री रमेश सक्सेना आपकी आवाज प्रदेश शासन तक पहुंचाऐंगे तथा बड़ी से बड़ी समस्या का हल होगा। अन्त में आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तेजसिंह ठाकुर द्वारा प्रकट किया गया ।

मुख्यमंत्री आज सीहोर जिले के भ्रमण पर

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 04 अगस्त,2018 को सीहोर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 04 अगस्त,2018 को प्रात: 11:45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 12:05 बजे जिले की बुधनी तहसील पहुंचेंगे। जहां आयोजित स्वरोजगार मेला, महिला स्वसहायता समूहों का सम्मेलन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात 4 बजे कर्यक्रम स्थल से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।  मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधनी में 1040.90 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण तथा 15750 हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 अगस्त को बुधनी प्रवास के दौरान 1040.90 लाख रुपए के तीन विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण करेंगे। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के दो विकास कार्यों 40.91 लाख के एवं 20 लाख की लागत से एक विकास कार्य का लोकापर्ण करेंगे। लोक निर्माण विभाग के 200.0 लाख के दो विकास कार्य का भूमिपूजन करेंगे। तथा जल संसाधन विभाग के 779.99 लाख के तीन विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इस प्रकार मुख्यमंत्री श्री चौहान 1040.90 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण करेंगे।  आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान जिले में स्वरोजगार योजनाएं संचालित करने वाले विभागों 2150 हितग्राहियों तथा अन्य विभागों के 13600 हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे। जिला उद्योग केन्द्र की गतिविधियों में स्वरोजगार योजनाओं से लाभांवित सफल एवं स्थापित हितग्राहियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाना, स्वरोजगार योजना अन्तर्गत स्थापित अनुभवी लोगों से स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्तियों का परिचय कराना तथा उनके अनुभवों का लाभ दिलाना, स्वरोजगार योजना अन्तर्गत स्वनियोजन के संबंध में विषय विशेषज्ञों के माध्यम से सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों को परामर्श एवं मार्गदर्श उपलब्ध कराना, सम्मेलन में विभिन्न विभागों, बैंकिग सेवाओं आकद के स्टाल लगाना जहां पर स्वरोजगार नियोजन, स्वरोजगार की संभावनओं, बैंकिंग की सुविधाएं विभगों की गतिविधियां आदि की जानकारी मिल सके। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के आवदेकों को लाभाविंत करना।  शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से बैंकों से ऋण वितरित करवाना आदि शामिल हैं। 

विश्व स्तनपान सप्ताह पर प्रसूताओं को दी गई सुरक्षित स्तनपान की जानकारी 

sehore news
विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन 1 अगस्त से 07 अगस्त तक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसूता माताओं को सुरक्षित स्तनपान की जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके,जिला अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजूलता भार्गव,इपिडियोमीलाजिस्ट डॉ.रूचिका उईके,जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार वं डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी सहित प्रसूता माताएं और उनके परिजन उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जिले के ग्राम स्तर पर समस्त स्वास्थ्य  केन्द्रों  में सास-बहु सम्मेलन,माता बैठकें आयोजित कर स्तनपान के महत्व पर आशा/एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा जानकारी देने के लिए समस्त बीएमओ को निर्देशित किया गया है। डॉ.तिवारी ने बताया कि आज जिला चिकित्सालय स्थित मातृ शिशु स्वास्थ्य संस्था में आयोजित कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। प्रसूताओं को बताया गया कि प्रसव के एक घंटे के अंतराल में नवजात शिशु को अपना गाढ़ा,पीला पौष्टिक दूध (कोलस्ट्रम) अवश्य पिलाएं। प्रसूताओं एवं उनके महिला परिजनों द्वारा भी कई प्रश्न इस दौरान किया गए। जन्म के तुरंत बाद से छःमाह तक शिशु को सिर्फ मां का दूध ही पिलाएं। छःमाह तक शिशु को पेय पदार्थ,पानी,शहद,घुट्टी इत्यादि न पिलाएं। छःमाह की आयु के उपरांत स्तनपान के साथ-साथ शिशु के विकास के लिए उपयुक्त एवं पर्याप्त पूरक आहार दलिया,खिचड़ी,भाप के पके फल खीर खिलाएं। सिर्फ मां का दूध ही शिशु को पूरा पोषण देता है और बीमारियों से बचाता है आपात स्थितियों जैसे दस्त,बुखार इत्यादि में भी शिशु द्वारा स्तनपान जारी रखे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना,परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्थायी और अस्थायी साधनों और मिशन परिवार विकास की भी विस्तार से जानकारी प्रसूताओं और उनके परिजनों को दी गई तथा जनजागरूकता सामग्री का वितरण भी इस अवसर पर  किया गया।

टीएल बैठक में कलेक्टर के सख्त निर्देश

गत दिवस कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने टीएल बैठक में सभी जिला प्रमुखों को निर्देशित किया कि उनके कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों में पदस्थ समस्त अमले की जानकारी एनआईसी सीहोर को तत्काल भेंजे। 4 अगस्त को बुधनी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी विभाग स्टाल लगाएं, स्वीकृति पत्र नियुक्ति पत्र तथा जो भी लाभ हितग्राहियों को दिया जाना है वह कार्यक्रम के दौरान ही दिया जाए। विभाग प्रमुख सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र हितग्राही बिना लाभ के वापस न जाएं, सीएम हेल्प लाईन में शिकायतों का निराकरण 0 प्रतिशत वाले अधिकारियों को पुन: निर्देश दिए गए कि वह शिकायतों का निराकराण संतुष्टिपूर्वक करें। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि 15 अगस्त 2018 को आयोजित मुख्य समारोह में जिला स्तरीय कार्यक्रम में उनके विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की सूची 10 अगस्त 2018 तक अपर कलेक्टर को भेजें साथ ही निर्णायक मंडल का गठन तथा सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन पर आयोजित होगा अत: आवश्यक व्यवस्थाएं मंच,टेंट, शामियाना, ध्वजारोहण, सलामी आदि सभी व्यवस्थाएं समय से कर ली जाएं। झण्डा संहिता का पालन सभी सुनिश्चत करें। बैठक के दौरान समस्त एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने में आ रही बाधाओं को दूर करने संबंधी पालन प्रतिवेदन एसडीएम सीहोर एवं बुधनी से अप्राप्त होने पर उन्हें तत्काल प्रतिवेदन भेजने हेतु निर्देशित किया। समस्त एसडीएम एवं सीएमओ स्व मूल्यांकन रिपोर्ट संभाग आयुक्त को शीघ्र भेंजे। अवैध कॉलोनियों को वैद्य करने का कार्य शीघ्रता से करें, कॉलोनियों में कालोनाईजर, कालोनी समितियों से चर्चा कर वैद्य करने की कार्यवाही करें। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक महाप्रबंधक बीमा क्लेम किसानों को नहीं मिलने की शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें। समस्त ईई एमपीबी संबल योजना अन्तर्गत बिजली बिल माफी सरल बिजली बिल योजना में लाभांन्वित हुए लोगों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित करने की कार्यवाही करें। एलईडी का अधिक से अधिक उपयोग हो एवं इस कार्य को स्व सहायता समूह के माध्यम से भी कराया जाए। जिला आपूर्ति अधिकारी उज्जवला योजना के कुछ हितग्राहियों को मंच से तथा शेष हितग्राहियों को भी कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए स्टाल से ही गैस कनेक्श्न को वितरण किया जाना है। कृषि उपज मंडी सचिव मुख्यमंत्री एद्यमी योजना में जो आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं उन्हें निराकरण हेतु सक्ष्म अधिकारियों को भेजने की कायवाही शीघ्रता से करें। साथ सभी मंडियों में स्थित कृषक विश्राम गृहों को दुरुस्त हालत में रखें। 

14 फरार आरोपियों पर ईनाम की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने चौदह अलग-अलग फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायक कराने वाले व्यक्ति को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल बताया कि फरार आरोपी अनिल कुमार शर्मा आ. तुलाराम शर्मा निवासी 14/17 मुल्लानी नगर पुणे महाराष्ट्र, गुरविन्द सिंह आ. चरण सिंह संधू निवासी म.न.24 टावर इंकलेव थाना पार्को केम्प जालंधर पंजाब, विपिन सिंह यादव आ.अभिलाख सिंह यादव निवासी बालाजी नगर भिंड, बलजीत संधू आ.चरण सिंह संधू निवासी हाउस नं.टावर इंकलेव फेज 1 वसा रोड़ जालंधर पंजाब, लखन आ.देवीलाल वर्मा निवासी खेरी थाना इछावर, जितेन्द्र आ.रामचरण वर्मा निवासी कांकड़खेड़ा हाल मुकाम चाण्क्यपुरी सीहोर पर (तीन-तीन हजार रुपये) तथा फरार आरोपी सानू आ.कल्लू खां, सलमान आ.अंसार अली निवासी किला आष्टा जिला सीहोर पर (दो-दो हजार रुपये) एवं आरोपीगण कल्लू आ.पहाड़सिंह उम्र 23 साल, जवरसिंह उर्फ माबड़ा आ.हरिसिंह उम्र 21 साल, पंकज आ.कुंवरसिंह उम्र 27 साल, बल्लू आ.शैतानसिंह उम्र 23 साल, मोहब्बत सिंह आ.इंदरसिंह उम्र 28 साल, कम आ.नजरु उम्र 23 साल समस्त सर्वजाति भी निवासी भटकुंड थाना सोनकच्छ जिला देवास पर (10 हजार रुपये)  की गिरफ़तारी के अथक प्रयास किए जा रहे हैं किन्तु अभी आरोपियों की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जन सहयोग की आवश्यकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: