सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 अगस्त 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अगस्त

कलेक्टर की उपस्थिति में हुआ स्वतंत्रता दिवस मुख्य कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास
sehore news
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2018 को होने वाले मुख्य आयोजन से पूर्व स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की उपस्थिति में किए गए पूर्वाभ्यास में सर्वप्रथम अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। इसके बाद संदेश वाचन कर गुब्बारे छोड़े गए तत्पश्चात हर्ष फायर एवं राष्ट्रगान की ध्सुन बजाई गई। रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में किए गए मार्चपास्ट में मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली गई। इसके बाद प्लाटून कमाण्डरों से परिचय और अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास हुआ। कलेक्टर ने संतुष्टि व्यक्त कर आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी, सीईओ जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा, एएसपी श्री समीर यादव सहित अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे।

आज मनाया जाएगा शहीद सम्मान दिवस, शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान

म.प्र.शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को शहीद सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उक्त निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित एमएलबी स्कूल में शहीद ओमप्रकाश मरदानिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं शहीद की पत्नि कोमल मरदानिया का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस विभाग के दो शहीद हुए आरक्षक श्री विरेन्द्र त्रिपाठी ओर प्रधान आरक्षक श्री विक्रम सिंह वर्मा के परिवारों का सम्मान किया जाएगा। बुधनी में भी मेजर स्व.श्री कमलेश शर्मा (आर्टिलटी) रेजीमेंट के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी वीर माता श्रीमति अभिलाशा शर्मा का सम्मान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवकों की उपस्थिति में किया जाएगा।  उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में स्थानीयजनों की उपस्थिति सुनिश्चत की गई है। 

प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह करेंगे ध्वजारोहण

प्रदेश के लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह मंगलवार 15 अगस्त,2018 को सीहोर आएंगे और यहां आयोजित स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह प्रात: 9:00 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर 9.05 बजे सलामी एवं परेड निरीक्षण करेंगे, 9:10 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे तथा 9.25 बजे मार्च पास्ट किया जाएगा। 9:40 बजे म.प्र.गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10:30 बजे पुरस्कार वितरण तथा 11 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।   

बालिकाओं के प्रति हो रही हिंसा के विरूद्व जनजागरण अभियान

sehore news
बालिकाओं के प्रति हो रही हिंसा के विरद्ध जनजागरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मेंकलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे की अध्यक्षता में कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विकासखण्डों के विभाग प्रमुखों को अभियान की जानकारी दी गई एवं अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जनपद पंचायत आष्टा के सभाकक्ष में कार्यशाला सह प्रशिक्षण क्षेत्रिय विधायक रंजित सिंह गुणवान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष धारासिंह पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवल मीणा, महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी श्रीमती विष्णु गुप्ता, बीआरसीसी अजब सिंह राजपूत, आदिम जाति छात्रावास सर्कल अधिकारी संजय त्रिवेदी, जनअभियान परिषद ब्लाक समन्वयक भगवत शरण लोधी, एस आई प्रियंका यादव, पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के सुपरवायजर, आदि उपस्थित थे। जिला मुख्यालय के जनजागरूकता अभियान के प्रभारी सुरेश पांचाल ने बताया कि प्रथम चरण में जिला/विकासखण्ड/सेक्टर/ग्राम स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार किया जाना है एवं द्वितीय चरण में जनसाधारण का उन्मुखिकरण किया जाना है। अभियान के सफल क्रियांवयन हेतु जनपद पंचायत, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जनअभियान परिषद को नोडल एजेंसी का दायित्व दिया गया है। विधायक ने अपने उद्बोधन में बताया की यह बहुत ही संवेदनशील अभियान है जिसके द्वारा बालिकाओ के प्रति हो रही हिंसा को रोकने में काफी सफलता मिलेगी तथा यह संभव नहीं है कि हर बालिका का पिता हर समय उसके साथ हो इस लिये हम जहां भी हो एक पिता एक भाई की भूमिका निभाये जिससे किसी की बहन बेटी की जिन्दगी बच जाये। एवं माता पिता अपने बच्चों को जागरूक करें पिता बाहर के कार्य में व्यस्त रहता है। माताये बेटियों को अच्छे से जानकारी बता सकती है। तभी बेटिया घर एवं बाहर दोनों जगह सुरक्षित रह सकेंगी। इसी प्रकार कार्यक्रम में जपपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, जनपद सीईओ नवल मीणा, परियोजना अधिकारी विष्णु गुप्ता, बीआरसीसी अजब सिंह राजपुत, बीजीसी शालिनी सारसिया, जनअभियान परिषद के भगवत शरण लोधी, स्वास्थ्य विभाग के सूपरवायजर रमेष वर्मा, एस आई प्रियंका यादव, ने संबोधित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: