सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 अगस्त 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 अगस्त

दुनिया में सबसे बड़ा सम्मान है देश के लिए शहादत - कलेक्टर
  • शौर्य दिवस पर शहीदों को श्रृद्धांजलि एवं परिजनों का सम्मान

sehore news
दुनिया में सबसे बड़ा सम्मान है देश के लिए शहादत, राष्ट्र की रक्षा के लिए अनेक वीरों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। हम उन सभी अमर शहीदों से प्रेरणा प्राप्त कर देश की मजबूती और उत्थान के लिए कार्य करें। उक्त उदृगार कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने शौर्य दिवस पर बुदनी में आयोजित कार्यक्रम में शहीद मेजर श्री कमलेश कुमार शर्मा को श्रृद्धांजलि देते हुए उनकी पत्नि वीर नारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा को शहीद सम्मान पत्र देते समय व्यक्त किए। इस अवसर पर म.प्र. वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, डॉ रमेश शर्मा तथा डॉ अनुपम शर्मा ने भी अपने संस्मरण साझा किए।  जिला मुख्यालय पर एमएलबी स्कूल में भी शौर्य दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां अमर शहीद सैनिक ओमप्रकाश मरदानिया एवं पुलिस विभाग के शहीद प्रधान आरक्षक स्व.विक्रम सिंह वर्मा एवं आरक्षक स्व.वीरेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी को श्रृद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को शहीद सम्मान पत्र भेंट किए। एएसपी श्री समीर यादव ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला एवं नपाध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सीताराम यादव, एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी और एसपी श्री राजेश कुमार चंदेल ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासकीय सेवक, स्थानीयजन एवं स्कूली छात्राएं उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में होगा विशेष भोज का आयोजन
  • अंत्योदय कार्डधारी माताऐं एवं जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त 2018 को जिले के समस्त विद्यालयों में विशेष भोज का आयोजन किया जावेगा, जिसमें विद्यार्थियों को हल्वा, पूरी और लड्डू के साथ खीर या हल्वा परोसा जायेगा। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को विस्तृत पत्र जारी किया है। जारी पत्र द्वारा जिले की समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, कि विशेष भोज में अंत्योदय कार्ड धारी, वृद्धजन, माताऐं तथा जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से सहभागिता करने हेतु आमंत्रित किया जाये।

कुलांस नदी को पुनर्जीवित करने सांसद आलोक संजर ने किया पौधरोपण

sehore news
आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं इफको के संयुक्ल तत्वाधान में भोपाल तालाब को भरने वाली कुलांस नदी के केचमेन्ट एरिया के ग्राम बिलकिसगंज के स्कूल परिसर में श्री आलोक संजर सांसद भोपाल लोक सभा व दूसरी ओर ग्राम बमुलिया में श्री विवेक दवे संयुक्त कमिश्नर राजीव गाँधी जलग्रहण मिशन ;प्ॅडच्द्ध द्वारा पौधरोपण किया गया । कुलांस नदी को पुनर्जीवित करने हेतु इफको द्वारा 50 हजार पौधे दिए गए जिससे पोधारोपण प्रोग्राम को बढा़वा मिला आईटीसी मिषन सुनहरा कल आई.डब्ल्यू.एम.पी.- 7 व 8 परियोजना के तहत सीहोर जिले के कुलांस नदी के केचमैन्ट एरिया में जल एवं मृदा संरक्षण को लेकर 21 ग्रामों में कार्य किया जा रहा है जिसका मुख्य उददेश्य भोपाल के बडे़ तालाब का मृदा अपरदन कम करना एवं कुलांस नदी का जल प्रवाह बढा़ना है जिसमें पौधरोपण मुख्य भूमिका निभाता है इसी उददेश्य को ध्यान मे रखते हुये एनसीएचएसई व सीपा संस्था द्वारा 2013-14 से निरंतर कार्य किया जा रहा है इस मौके पर राजेश जांगडे़ सरपंच बिलकिसगंज, गोपाल वर्मा सरपंच कुलांसकला,  रमेशचंद सरपंच कुलांसखुर्द, सुश्री पारस मणी भोपाल सिंह परमार सरपंच बमुलिया, आईटीसी के प्रोग्राम आफीसर मनीष सुर्वे, राजेश राय तकनिकी विशेषज्ञ सीहोर, एनसीएचएसई व सीपा के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

जिला पंचायत अध्यक्ष करेंगी ध्वजारोहण

म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। जारी आदेशानुसार बुधवार 15 अगस्त,2018 को पुलिस परेड ग्राउंड सीहोर में आयोजित स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा द्वारा किया जाएगा।

जिला स्तरीय स्वीप समिति की बैठक 16 को

मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (निर्वा.) स्वीप समिति सीहोर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि कि 16 अगस्त 2018 को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे स्पीप समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। अभी विभाग प्रमुख स्वीप प्लाक 2018 के तहत आपके द्वारा आज तक किए गए कार्यों की प्रगति एवं फोटोग्राफ के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित हों। 

कृषि विस्तार अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियां द्वारा केन्द्र पर जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकरियों को ’’विषय: खरीफ फसलों में जल विलेय पौषक तत्वों का महत्व व खरीफ फसलों में समन्वित कीट व्याधि प्रबन्धन पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास अवनीश चतुर्वेदी, सहायक संचालक सोनानिया अनिल कुमार जाट, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी, मिट्टी प्रयोगशाला, सीहोर व संदीप टोडवाल, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, जे. के. कनौजिया, वैज्ञानिक, उद्यानिकी, दीपक कुषवाहा, वैज्ञानिक, पौध संरक्षण, देवेन्द्र पाटिल, वैज्ञानिक, फसल उत्पादन, कृषि विज्ञान केन्द्र व जिले के लगभग 60 कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में वैज्ञानिक संदीप टोडवाल व प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र से उपस्थित कृषि विस्तार अधिकारियों को खरीफ फसलों में जल विलेय पोषक तत्वों के महत्व व उपयोग विधि, जल विलेय पोषक तत्वों की उपलब्धता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खडी़ फसलों में जल विलेय उर्वरकों के उपयोग से उत्पादन बढ़ता और फसल की गुणवत्ता में वृद्धि के साथ - साथ लागत में भी कमी आती है। कार्यक्रम में वैज्ञानिक, पौध संरक्षण दीपक कुशवाहा ने खरीफ फसलों में पौध संरक्षण पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को समन्वित कीट व्याधि प्रबन्धन पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खरीफ फसलों सोयाबीन, उडद, मूंग, मक्का, धान, अरहर आदि में लगने वाले कीटों की पहचान एवं उनका प्रबन्धन, खरीफ फसलों में होने वाले रोग व उनका प्रबन्धन आदि पर विस्तार से चर्चा कर पॉवर प्वाइन्ट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया। प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान केन्द्र पर प्रदर्शित कृषि तकनीकें मक्का, धान, अरहर, सोयाबीन फसल की उन्नत प्रजातियां, समन्वित कीट व्याधि प्रबन्धन तकनीक का प्रदर्शन, समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन तकनीक का प्रदर्षन, उन्नत बागवानी, पशुओं की उन्नत नस्ल गाय (गिर), मुर्गीपालन, जैविक खेती, नाडेप कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट, वर्मीवाष, ढेर विधि से वर्मी कम्पोस्टिंग, सोयाबीन फसल की उन्नत प्रजातियों का बीज उत्पादन कार्यक्रम आदि का अवलोकन कराया गया व कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा फसलों की सुरक्षा व पोषणता में आ रही समस्याओं पर आधारित कई प्रष्न किये गये जिनका समाधान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया।

गिरदावरी में सीहोर जिला अव्वल

भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ मौसम वर्ष 2018 की गिरदावरी की गत दिवस समीक्षा की गई। जिसमें सीहोर जिला प्रथम स्थान पर रहा। यह उपलब्धि सीहोर एवं श्यामपुर तहसील की बेहतर कार्यप्रणाली के कारण प्राप्त हुई है। इसी प्रकार गिरदावरी के निर्देर्शों के अनुरूप इस कार्य को अभियान चलाकर पूर्ण कराने को सभी तहसीलें आगे भी प्रयासरत रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं: