सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त

स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान, उत्कृष्ट उदृघोषणा के लिए श्री चौहान एवं सुश्री तोमर भी सम्मानित

sehore map
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा ने जिले के शासकीय सेवकों तथा समाजसेवियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में उत्कृष्ट उदृघोषणा के लिए मध्यप्रदेश शासन के राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार श्री प्रदीप एस चौहान तथा सुश्री गरिमा तोमर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया उनमें जिला संयोजक जनजाति कल्याण विभाग श्री हरजीत सिंह राजपाल राज्य स्तर पर जिले को उत्कृष्ठ पुरस्कार दिलवाया, कार्यपालन यंत्री श्री आलोक कुमार जैन, प्रभारी सहायक यंत्री आरके श्रीवास्तव, उपयंत्री श्री एसएल बारमाटे, उपयंत्री श्री एनआर अहिरवार, डीएसओ श्री शैलेष शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्री श्यामकुमार धुर्वे, जिला शिक्षा केन्द्र सहायक यंत्री श्री देवेन्द्र राठौर, जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र नेटवर्क इंजीनियर श्री नीरज पालीवाल, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रंजिता पटेल, निरीक्षक थाना प्रभारी मंडी सुश्री अरुणा सिंह, आरक्षक श्री महेन्द्र, श्री रोहित, श्री अतुल, श्री शैलेन्द्र तोमर, श्री सुशील साल्वे, श्री शैलेन्द्र राजपूज, अशोक पटेल, शेषनाथ यादव, निरीक्षक श्री करण सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक सुश्री विनिता विश्वकर्मा, सहा.उपिनिरीक्षक श्री परमेश्वर सिंह, सूबेदार श्री देवनारायण पाण्डे, प्रधान आरक्षक श्री मिश्रीलाल, प्र.प्राचार्य श्री रविन्द्र शर्मा, श्री पंकज गौर, श्री शिवराम कुशवाह, श्री एसके शर्मा, प्राचार्य श्री विजय कुमार मोरिल, छात्र अमन वर्मा, मो.मारुफ खान, सुदीप मेवाड़ा, पटवारी श्री नीरज जोशी, राजस्व निरीक्षक श्री अंकित तिवारी, नेहा राजपूत, जनपद पंचायत सीहोर ब्लाक समन्वयक पी.एम.आवास श्री ओमप्रकाश पटेल, उपयंत्री श्री प्रमोद राठौर, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री सीएस बरकड़े, डाटा इंट्री ऑपरेटर श्री प्रकाश मेवाड़ा, प्रधानाध्यापक श्री फूलसिंह मालवीय, सचिव श्री राजेन्द्र विश्वकर्मा, जनपद पंचायत बुदनी के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री विनोद कुशवाह, सरपंच श्री प्रेमनारायण मीना, सचिव श्री विष्णु प्रसाद हरब्याज, ग्राम रोजगार सहायक श्री रामसेवक पैठारी कोषालय, सहा.ग्रेड-2 श्री एचपी राठौर, सहा.ग्रेड-3 श्रीमती अर्चना राठौर, तत्कालिक अनुविभागीय अधिकारी इछावर श्री आरएस राजपूत, तत्कालिक तहसीलदार इछावर सुश्री निकिता तिवारी, तहसीलदार सीहोर श्री सुधीर सिंह, लोक सेवा आष्टा प्रबंधक श्री सुनील वर्मा, प्रबंधक इछावर श्री महेन्द्र वशिष्ट, आरटीओ श्री अनुराग शुक्ला, जनपद पंचायत बुदनी सीईओ श्री धर्मेन्द्र यादव, समाजसेविका दिव्या शुक्ला, खंड चिकित्सा अधिकारी इछावर डॉ बीबी शर्मा, जिला आरबीएसके सम्न्यवक सुश्री दीनू शर्मा जिला चिकित्सालय, अस्पताल प्रबंधक सीहोर श्रीमती संजुलता भार्गव, एएनएम श्रीमती लक्ष्मी बघेल, आरएके कॉलेज मुख्य वैज्ञानिक डॉ आरसी जैन, नगरपालिका समयपाल श्री मंजूरअली, लोक निर्माण शाखा स्थाईकर्मी श्रीमती कुसुमबाई, कलेक्टर कार्यालय स्टेनो श्री जंग बहादुर सिंह, रीडर-2 श्री बीके विश्वकर्मा, सहा.ग्रेड-2 श्री ओपी शर्मा, माली श्री अनोखीलाल परमार, वनरक्षक श्री नवनीत कुमार टिमरई, डिस्ट्रीक कमाण्डेट श्री जीपी प्रजापति, प्लाटून कमाण्डर कु.रशिम दुबे, सहायक उपनिरीक्षक श्री चंदरसिंह चंदेरिया, सैनिक श्री धरम सिंह, श्री आनंद, श्री दीपक, श्री रोहित, जिला सूचना विज्ञान केन्द्र अधिकारी श्री संजय जोशी, मुख्य नपा अधिकारी बुदनी, श्री डीपी दुबे, जिला शहरी विकास अभिकरण योजना प्रभारी सुश्री साधना नगेले, तन्नोट भारत गैस एजेंसी नसरुल्लागंज संचालक श्री विक्रम सिंह भाटभाटी, गनमैन आरक्षक श्री संतोष बाथम, श्री विनोद सिंह, मेघा परमार पर्वतारोही, अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी, सामाजिक सेवा में अग्रणी संस्था श्री बाबूभाई शाह, श्री विजय भटेले, श्री मनोज दीक्षित, श्री गिरधर, पुरुषोत्तम कुईया, श्री सुमित झंवर, श्री भारत गुप्ता, श्री मोनू नामदेव, श्री दीपक पुरोहित, श्री नितिन सोनी, श्री अतुल राठौर, पं.रामस्वरूप, श्री राकेश सक्सेना, श्री सतीश राठौर, अनुविभागीय अधिकारी नस.गंज श्री हरिसिंह चौधरी, आर.एस.पांडे आष्टा, लोक सेवा प्रबंधक श्री सूरज यादव, तहसीलदार जावर श्री आशुतोष शर्मा, सहा.ग्रेड-3 श्री संजय बाथम, जिला योजना प्रबंधक श्री रमाकांत द्विवेदी, भृत्य श्री प्रेमनारायण धनुक एवं विष्णु दयाल को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत हेतु आवेदन 20 अगस्त तक 

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के 8 वी उत्तीर्ण बेरोजगार हितग्राहियों को सिक्युरिटी गार्ड में 100 प्रशिक्षणार्थियों को एवं रिटेल सेल्स एसोसिएटस में 50 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त 2018 है। 

जीएसटी के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु वर्कशाप आज

वाणि‍ज्यिक कर अधिकारी सीहोर ने बताया कि वाणि‍ज्यिक कर विभाग इंदौर के तत्वाधान में जीएसटी से संबंधित कठिनाईयों को दूर करने के लिए अलीपुर आष्टा में 17 अगस्त को दोपहर 2 बजे जीएसटी कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें जीएसटी की व्यवहारिक रूपरेखा, रिटर्न, जीएसटी रिटर्न फाईल करना, रिफण्ड आवेन, नये पंजीयन आवेदन, पंजीयन संशोधन ई-वे बिल भरने की प्रक्रिया आदि से संबंधित प्रशिक्षण कम्प्यूटर के माध्यम से दिया जाएगा। 

जिले में अब तक 672.7 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 16 अगस्त 2018  की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 20.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 672.7 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 487.8 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 12.1, श्यामपुर में 42, आष्टा में 5, जावर में 70, इछावर में 6, नसरुल्लागंज में 18, बुदनी में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 973.7, श्यामपुर में 652, आष्टा में 584 जावर में 537.3, इछावर में 688, नसरूल्लागंज में 441.2, बुधनी में 695 तथा रेहटी में 810 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 481, श्यामपुर में 456.5, आष्टा में 360, जावर में 363.2, इछावर में 512.2, नसरूल्लागंज में 536, बुधनी में 665 तथा रेहटी में 528.1 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन आज  

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत वर्ष एक अभिनव पहल प्रारंभ की गई थी जिसमें मध्यप्रदेश की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में ‘‘मिल बांचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य बच्चों में पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के पढ़ने एवं समझने की रूचि विकसित करना है तथा शासकीय शालाओं में प्रबुद्धजनों एवं समुदाय की सहभागिता बढ़ाते हुये बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायता करना है। इस वर्ष 17 अगस्त 2018 को मध्यप्रदेष की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में ‘‘मिल बांचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिले में इस हेतु 4942 लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता हेतु पंजीयन कराया है जिनमें अधिवक्ता, इंजिनियर, डाक्टर, जनप्रतिनिधि, स्वव्यवसायी, निजीक्षेत्र में कार्यरत लोग, स्वैच्छिक संगठन आदि शामिल हैं। 10 से 13 अगस्त की अवधि में विकासखण्ड स्तर पर इनका उन्मुखीकरण भी किया गया। जिले में 2019 शास0 प्राथमिक तथा माध्यमिक शालायें संचालित हैं। जिनमें वालेन्टियर्स द्वारा सहभागिता की जावेगी - ‘‘कार्यक्रम अन्तर्गत जनप्रतिनिधि अथवा इच्छुक व्यक्ति द्वारा हिन्दी पाठ्यपुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रूचिकर पुस्तकों में से किसी पुस्तक के एक अंश/पाठ का वाचन किया जा सकता है। वाचन के उपरान्त कक्षा में उपस्थित बच्चों से रूचिकर प्रश्न, सामूहिक चर्चा, संवाद किया जा सकता है एवं पढ़ने की कला से परिचित कराया जा सकता है। यदि चयनित शाला में उपहार देना चाहते हैं तो शाला की आवश्यकता अनुसार उपहार का चयन कर सकते हैं। शाला में गिफ्ट-अ-बुक कैम्पेन के अन्तर्गत बच्चों को ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी पुस्तकें उपहार स्वरूप प्रदान कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का संदेश वाचन रेडियो, टेलीविजन पर होगा और शाला प्रबंध समिति की विशेष बैठक का आयोजन भी होगा ।  जिले से विधायक सीहोर श्री सुदेश राय शास.प्रा शाला सरदार पटेल, विधायक आष्टा श्री रणजीत सिंह गुणवान शास.मा.शाला खामखेड़ा जतरा, विधायक इछावर श्री शैलेंद्र पटेल शा.मा.शाला कन्या ब्रिजिशनगर, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ शास.मा.शाला बुधनी घाट, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जी मरेठा शा.मा. शाला जसमत, श्री मोहनलाल पंवार शा.मा.शाला सतराना. श्री गुरुप्रसाद शर्मा शा. मा. शाला कन्या नसरुल्लागंज, श्रीमती अमिता अरोरा शा.प्रा. शाला कस्तूरबा, पूर्व कलेक्टर श्री गुलशन बामरा शा.मा.शाला बालक बिलकीसगंज, डॉ संजय गोयल शा.प्रा.शाला मंडलगढ़ ब्लॉक इछावर, श्री एस.एस.बघेल शा.मा.शाला गोपालपुर आष्टा, श्री नीरज वशिष्ठ शा.मा.शाला श्यामपुर  में सहभागिता करेगें।  

सामान्य सभा की बैठक 31 अगस्त को  

जिला पंचायत सीईओ श्री अरुण विश्वकर्मा ने बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक का आयोजन 31 अगस्त 2018 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा तथा अन्य विषय जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की जाएगी। 

अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज ने संभाला पदभार 

कलेक्‍टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के आदेश अनुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज श्री हरिसिंह चौधरी का स्थानांतरण जिला हरदा हो गया है। तथा डिप्टी कलेक्टर जिला सिंगरौली से स्थानांतरित श्री राजेश कुमार शुक्ला को अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज का पद अस्थाई रूप से सौपा गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

20 अगस्त को मनाया जाएगा सदभावना दिवस

शासन के निर्देशानुसार 20 अगस्त को “सद्भावना दिवस” के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान सभी शासकीय कार्यालयों में  अधिकारी, कर्मचारियों को प्रात: 11 बजे “सद्भावना की प्रतिज्ञा” दिलाई जायेगी।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 सितम्बर को

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीहोर ने बताया कि 8 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 के तहत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर-दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा संबंधी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम एवं भूमि अधिग्रहण संबंधी मामले, विद्युत एवं जलकर/बिल (चोरी के मामलों को छोड़कर), दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण, प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में जलकर/सम्पतिकर एवं विद्युत से संबंधित मामलों में शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। नेशनल लोक अदालत में उभय पक्षों के मध्य राजीनामा होने पर सद्भावना का वातावरण निर्मित होकर कटुता समाप्त हो जाती है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण निराकृत होने पर न्याय शुल्क वापसी का भी प्रावधान है।

कोई टिप्पणी नहीं: