अस्थि कलश को बुदनी वासियों ने अर्पित की श्रंद्धांजलि
शनिवार 25 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश नर्मदा नदी के होशंगाबाद के सेठानी घाट पर विसर्जन हेतु ले जाते हुए सीहोर जिले के बुदनी नगर पहुँचने पर नगरवासियों ने हजारों की संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। अस्थिकलश के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री श्री सुभाष भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि थे। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में अपैक्स बैंक प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव, वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, वन विकास निगामाध्यक्ष श्री गुरुप्रसाद शर्मा सहित जनप्रतिनिधि शामिल थे।
जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणिकरण एवं अनुवीक्षण समिति की बैठक संपन्न
आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत् रखते हुए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणिकरण एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एमसीएमसी अध्यक्ष श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री पिथोड़े ने समिति के उद्देश्य एवं कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए निष्पक्ष, तटस्थ तथा पारदर्शी निर्वाचन संपन्नता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर, सदस्य सचिव श्री अशीष शर्मा तथा सदस्य श्री शैलेष तिवारी, रिटर्निंग ऑफीसर श्री वरुण अवस्थी, श्री राजीव रंजन पाण्डेय, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर श्री मोतीलाल अहिरवार, श्री ए.एल.मरावी, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री आदित्य कर्वे सहित अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे।
सभी अधिकारी मुख्यालय पर ही निवास करें - कलेक्टर
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने समस्त जिला प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि है कि बार-बार निर्देशित करने के बावजूद भी कई अधिकारी मुख्यालय पर निवासरत् नहीं है तथा भोपाल से आना-जाना करते हैं, इस कारण न केवल विभागीय कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है बल्कि अधीनस्थ अमले पर भी विपरीत असर पड़ता है। वर्तमान में निर्वाचन संबंधी कार्य भी प्रारंभ हो चुके है। समस्त जिला प्रमुख मुख्यालय में तत्काल निवास करना प्रारंभ करें व सात दिवस के भीतर अपने निवास का पता भी उपलब्ध कराएं।
मॉकपोल के दौरान कलेक्टर की उपस्थिति में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने डाले वोट
स्थानीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मॉकपोल का आयोजन कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईव्हीएम मशीन और व्ही.व्ही.पीएटी की संपूर्ण जानकारी दी गई और उनसे डमी वोटिंग भी करवाई गई। इस कार्यालय में भाजपा से हृदेश राठौर, कांग्रेस से दामोदर राय, समाजवादी पार्टी से इंद्रा भील सहित अन्य राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने वोट डालने की समस्त प्रक्रिया को बारीकी से समझा। प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा उचित जबाव देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर, एसडीएम श्री वरुण अवस्थी एवं तहसीलदार श्री सुधीरसिंह सहित अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे।
अधिवक्ताओं हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री ऋषभ कुमार सिंघई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 25 अगस्त 2018 को जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेंटर भवन में जिला सीहोर, तहसील नसरूल्लागंज, आष्टा, इछावर एवं बुदनी के विधिक सेवा पैनल अधिवक्ताओं हेतु एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवल कर किया गया, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में काफी संख्या में विधिक सेवा पैनल अधिवक्ताओं द्वारा विषेष रूचि लेकर भाग लिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, माननीय विशेष न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एसके नागोत्रा, श्रीमती स्मृतासिंह ठाकुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं श्री केयू कुरैशी, श्री राजेश काशिव, अधिवक्ता, श्रीमती सुनीता गोयल जिला रजिस्ट्रार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री जफर इकबाल, श्रीमती ज्योत्सना आर्य एवं सुश्री रिनी खान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला न्यायालय सीहोर एवं जिला सीहोर अभिभाषक संघ के अन्य सभी सम्मानीय पेनल अधिवक्ता भी उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम रूपरेखा अनुसार प्रशिक्षित ट्रेनर श्री अफसर जावेद खान विषेष न्यायाधीश, सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एस.के. नागौत्रा, श्रीमति स्मिता सिंह ठाकुर सी.जे.एम., श्री राजेश काशिव अधिवक्ता, श्री केयू कुरैशी अधिवक्ता द्वारा पेनल अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंत में उपस्थित पेनल अधिवक्ताओं को प्रमाण-पत्र वितरण कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
संबल एवं जनहितैशी कल्याणकारी योतनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम संपन्न
226 हितगग्राहियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में संचालित विभिन्न जनहितैशी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ दिए जाने के संबंध में संबल योजना के अन्तर्गत शनिवार को नगरपालिका द्वारा टाउनहाल परिसर में नपाध्यक्ष श्रीमती अमिता जसपाल अरोरा के मुख्य आतिथ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 226 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त किया। जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 2 हितग्राहियों को ई-रिक्शा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नपा सीहोर द्वारा प्रदान किए गए एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सौ हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। निराश्रित पेंशन योजना अन्तर्गत दस पेंशनधारियों को स्वीकृति पत्र, केश शिल्पी योजना अन्तर्गत पांच हितग्राहियों को व्यवसाय परिचय पत्र, स्व सहायता समूह में पांच लोन ऋण स्वीकृत पत्रों, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के चालीस हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, आर्थिक कल्याण योजना अन्तर्गत चालीस हितग्रहियों को स्वीकृति लोन पत्रक, कौशल प्रशिक्षण के नौ लोगों को स्वीकृति पत्र, पथ विक्रेता पंजीयन पांच हितग्रहियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था की गई जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा अपने संबोधन में शासन की योजनाओं का लाभ गरीब, मजदूर, छोटे व्यवसाय करने वालों को लाभ मिले इसके संबंध में अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर नगर के सैकड़ों की तादात मे विभिन्न योजनाओं के हितग्राही एवं शेष रहे हितग्राहियों ने पंजीयन के लिए निकाय द्वारा पृथक से स्टाल लगाकर नवीन पंजीयन का कार्य भी किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
संबिधान को रक्षा सूत्र बंदवाकर ली रक्षा की शपथ।
सीहोर/ भारतीय संस्कृति के पावन पर्व रक्षा बंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है तो भाई अपनी बहन की रक्षा का बचन देते है, इस तर्ज पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता देश भर में रक्षा बंधन को संबिधान बचाओ पर्व के रूप में मना रहे है। इस तारतम्भ मे रक्षा बंधन पर्व की पूर्व संध्या जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव गुजराती द्वारा सीहोर विधानसभा के ग्राम खंडवा पहुचे जहाँ नन्ही बालिका निहारिका द्वारा संबिधान की किताब को रक्षा सूत्र बांधा गया और वरिष्ठ कांग्रेसजनों ओर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि भारतीय संविधान से बढ़कर देश के नागरिकों के लिए कुछ भी नही है, भारत देश मे सभी लोगो को समान आधिकार प्राप्त है। हमारे देश मे संबिधान की प्रति को जलाने का प्रयास किया गया वही मोव लींचिंग जैसी घटनाएं आम बात हो गई है ओर देश मे न्यायपालिका पत्रकारिता और अन्य न्यायिक संस्थाओं में दखल दिए जाने की कोशिश की जा रही है । कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता मांगीलाल जाट, अध्यक्ष राम गोपाल मंडलोई, जयराम जाट, अरविंद जाट, हामिद अली उपसरपंच, लक्ष्मी नारायण संगोई, राहुल गोस्वामी,बलराम धनगर, हरि जाट,जितेंद्र मालवीय, हरीश विश्वकर्मा, अशोक माहेश्वरी, मनोज मंडलोई, विक्रम सूर्यवंशी, जुगल किशोर जाट, रोहित मालवीय, रवि जाट आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें