सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 अगस्त 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अगस्त

मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन 31 अगस्त को  
sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत वर्ष एक अभिनव पहल प्रारंभ की गई थी जिसमें मध्यप्रदेश की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में ‘‘मिल बांचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य बच्चों में पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के पढ़ने एवं समझने की रूचि विकसित करना है तथा शासकीय शालाओं में प्रबुद्धजनों एवं समुदाय की सहभागिता बढ़ाते हुये बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायता करना है। इस वर्ष 31 अगस्त 2018 को मध्यप्रदेश की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में ‘‘मिल बांचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व में यह कार्यक्रम 18 अगस्त को होना था जिसे पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के कारण स्थगित किया गया था।  जिले में इस हेतु 4943 लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता हेतु पंजीयन कराया है जिनमें अधिवक्ता, इंजिनियर, डाक्टर, जनप्रतिनिधि, स्वव्यवसायी, निजीक्षेत्र में कार्यरत लोग, स्वैच्छिक संगठन आदि शामिल हैं। 10 से 13 अगस्त की अवधि में विकासखण्ड स्तर पर इनका उन्मुखीकरण भी किया गया। जिले में 2019 शास. प्राथमिक तथा माध्यमिक शालायें संचालित हैं। जिनमें वालेन्टियर्स द्वारा सहभागिता की जावेगी। कार्यक्रम अन्तर्गत जनप्रतिनिधि अथवा इच्छुक व्यक्ति द्वारा हिन्दी पाठ्यपुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रूचिकर पुस्तकों में से किसी पुस्तक के एक अंश/पाठ का वाचन किया जा सकता है। वाचन के उपरान्त कक्षा में उपस्थित बच्चों से रूचिकर प्रश्न, सामूहिक चर्चा, संवाद किया जा सकता है एवं पढ़ने की कला से परिचित कराया जा सकता है। यदि चयनित शाला में उपहार देना चाहते हैं तो शाला की आवश्यकता अनुसार उपहार का चयन कर सकते हैं। शाला में गिफ्ट-अ-बुक कैम्पेन के अन्तर्गत बच्चों को ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी पुस्तकें उपहार स्वरूप प्रदान कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला लाड़कुई विकासखंड नसरुल्लागंज में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान संदेश वाचन प्रात:11:30 बजे रेडियो, टेलीविजन पर होगा और शाला प्रबंध समिति की विशेष बैठक का आयोजन भी होगा।  जिले से विधायक सीहोर श्री सुदेश राय शास.प्रा शाला सरदार पटेल, विधायक आष्टा श्री रणजीत सिंह गुणवान शास.मा.शाला खामखेड़ा जतरा, विधायक इछावर श्री शैलेंद्र पटेल शा.मा.शाला कन्या ब्रिजिशनगर, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ शास.मा.शाला बुधनी घाट, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जी मरेठा शा.मा. शाला जसमत, श्री मोहनलाल पंवार शा.मा.शाला सतराना. श्री गुरुप्रसाद शर्मा शा. मा. शाला कन्या नसरुल्लागंज, श्रीमती अमिता अरोरा शा.प्रा. शाला कस्तूरबा, पूर्व कलेक्टर श्री गुलशन बामरा शा.मा.शाला बालक बिलकीसगंज, डॉ संजय गोयल शा.प्रा.शाला मंडलगढ़ ब्लॉक इछावर, श्री एस.एस.बघेल शा.मा.शाला गोपालपुर आष्टा, श्री नीरज वशिष्ठ शा.मा.शाला श्यामपुर  में सहभागिता करेंगे।

मुख्यमंत्री 31 अगस्त को सीहोर जिले के प्रवास पर  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 31 अगस्त,2018 को सीहोर जिला प्रवास पर रहेंगे।

जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 31 अगस्त,2018 को प्रात: 10:05 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10:25 बजे सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम लाड़कुई पहुंचेंगे। जहां शासकीय माध्यमिक शाला लाड़कुई में आयोजित मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम में शामिल होंगे।  462.39 करोड़ रुपये लागत की 10 सिंचाई परियोजनायों का शिलान्यास एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री चौहान यहां आयोजित कार्यक्रम में दो योजनाओं कमश: घोघरा मध्यम सिंचाई परियोजना लागत 145.36 करोड़ रुपये सिंचित रकबा 5613 हैक्टेयर तथा मोरघाट-बासूदेव बैराज लागत 3.5 करोड़ रुपये सिंचित रकबा 180 हैक्टेयर का लोकार्पण तथा आठ परियोजनाओं क्रमश: सनकोटा लागत 154.85 करोड़ रुपये सिंचाई क्षमता 5 हजार हैक्टेयर, मोगराखेड़ा लागत 105.72 करोड़ रुपये सिंचाई क्षमता 4 हजार हैक्टेयर सहित अमीरगंज तालाब, महादेव बेन्द्रा तालाब, बसंतपुर तालाब, चिचलाह बैराज, पीपलकोटा गेबियन स्ट्रक्चर तथा गिल्लौर गेबियन स्ट्रक्चर का शिलान्यास करेंगे। इन आठ परियोजनाओं के पूर्ण होने पर 10635 हैक्टेयर रकबा सिंचित होगा तथ कुल लागत 313.98 करोड़ रुपये से अधिक होगी। मुख्यमंत्री इस अवसर पर जिले की 11 समितियों के 35420 तेंदुपत्ता संग्राहकों को 5 करोड़ 84 लाख रुपये से अधिक राशि का बोनस भी वितरित करेंगे।

सामान्य सभा की बैठक स्थगित

जिला पंचायत सीईओ श्री अरुण विश्वकर्मा ने बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक का आयोजन 31 अगस्त 2018 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में किया जाना था। उक्त बैठक को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। आगामी बैठक की सूचना पृथक से दी जाएगी।

कर विस्तार एवं अग्रिम कर संग्रहण के संबंध में बैठक आज

आयकर अधिकारी श्री डी.के.गुंटीवार ने बताया कि कार्यालय आयकर अधिकारी ओल्ड कलेक्ट्रेट केम्पस में 30 अगस्त 2018 को दोपहर 3:30 बजे कर विस्तार एवं अग्रिम कर संग्रहण के संबंध में बैठक आयोजित की जावेगी। बैठक में प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती मृदुला बाजपेयी द्वारा संबोधित किया जाएगा। बैठक में समस्त सी.ए.एडवोकेट टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के सदस्य अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।

कोई टिप्पणी नहीं: