दुमका (अमरेन्द्र सुमन) कुलपति एसकेएमयू, दुमका प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में दिन सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई। मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देशानुसार महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को पूरी गरिमा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए पद्मश्री अशोक भगत को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में व्याख्यान के लिए प्रसिद्ध गांधीवादी पूर्व सांसद प्रो रामजी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। अन्य विवि से भी गांधी विभाग से जुड़े प्रफ़ेसर को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। छात्रों के बीच गांधी के विचारों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए महाविद्यालय व विश्वविध्यालय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता, वाद विवाद , निबंध, पेंटिंग व एग्ज़िबिशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गांधी के स्वच्छता संदेश को कैम्पस में व कैम्पस के बाहर फैलाया जाएगा। कॉलेज व विभागों में गांधी पर बनी फ़िल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। 2 अक्टूबर को कार्यक्रम का समापन सर्वधर्म प्रार्थना सभा से होगा। इस दिन गांधी के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को इस अवसर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। बैठक में डी एस डब्लू डॉक्टर गौरव गांगुली , डॉक्टर पी पी सिंह , डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा, डॉक्टर अजय सिन्हा, डॉक्टर अच्युत चेतन व प्रो अंजुला मुर्मू उपस्थित थे।
सोमवार, 27 अगस्त 2018
दुमका : गांधी जी की 150 वीं जयंती पर एसकेएमयू में व्याख्यान माला का आयोजन
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें