दुमका (अमरेन्द्र सुमन) वाराणसी व हरिद्वार की तर्ज पर फौजदारी बाबा बासुकीनाथ महादेव की पवित्र स्थान पर दिन गुरुवार (27 अगस्त 2018) की संध्या महा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोचारण से पूरा बासुकिनाथ गूंजता रहा। महाआरती के लाइव कवरेज के साथ-साथ रूट लाइन पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण को लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को महाआरती दिखाने की व्यवस्था की गई थी। शिवगंगा के तट व मुख्य मंदिर के आस-पास भव्य सजावट की व्यवस्था की गई थी । शिवगंगा के चारों तरफ लाईटिंग की पूरी व्यवस्था की थी। पूरा शिवगंगा तट मानो दुधिया रोशनी में नहाया हुआ था। श्रावणी मेला के 27 वें दिन संध्या 6.30 बजे महा आरती की शुरुआत हुई। इस महा आरती को भव्य बनाने के लिए दुमका डीसी मुकेश कुमार के साथ जिला प्रशासन की पूरी टीम उपस्थित थी । शिवगंगा में होनेवाले महा आरती को लेकर एनडीआरएफ की टीम भी शिवगंगा तट पर डटी हुई थी। डीपीआरओ सैयद राशिद अख्तर भी शिवगंगा के पास तैनात सूचना सहायता कर्मियों के संपर्क में थे। वहां की गतिविधियों व सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण में टीम के साथ अपने कर्तव्य क्षेत्र में वे भी डटे हुए थे। सोशल मीडिया के माध्यम से शिवगंगा तट पर महा आरती का लाईव कवरेज जारी था।
शनिवार, 25 अगस्त 2018

दुमका : शिवगंगा में महा आरती का आयोजन
Tags
# झारखण्ड
Share This
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें