सिद्धू का पाकिस्तान के सेना प्रमुख से गले मिलना अच्छा नहीं : अमरिंदर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 अगस्त 2018

सिद्धू का पाकिस्तान के सेना प्रमुख से गले मिलना अच्छा नहीं : अमरिंदर

siddhu-hug-pak-army-chief-not-good-amrinder
चंडीगढ़, 19 अगस्त, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि उनके कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से इस्लामबाद में गले मिलना 'अच्छा भाव-प्रदर्शन नहीं था और इससे पूरी तरह से बचा जा सकता था। ' मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में यहां कहा कि जब रोज सीमा भारतीय सैनिक मारे जा रहे हैं, तो ऐसे में सिद्धू को इस भाव प्रदर्शन से बचना चाहिए था। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, "आखिरकार, सेना प्रमुख ही तो मारने का आदेश देते हैं। सैनिक तो सिर्फ आदेश का पालन करते हैं।" अमरिंदर सिंह ने कहा, "बाजवा हमारे सैनिकों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं और सिद्धू को उनके प्रति ऐसी सदाशयता नहीं दिखानी चाहिए थी।" पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ-ग्रहण समारोह में सिद्धू के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के प्रेसिडेंट मसूद खान के बगल में बैठने के सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि 'पूर्व क्रिकेटर शायद नहीं जानते होंगे कि वह कौन हैं। फिर यह भी है कि बैठने की व्यवस्था कोई उनके हाथ में तो थी नहीं।' हालांकि मुख्यमंत्री ने सिद्धू के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया। सिद्धू के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह निजी हैसियत में वहां गए थे क्योंकि क्रिकेट खेलने के दिनों में इमरान खान के साथ उनके गहरे रिश्ते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सोमवार को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के अपने समकक्षों से मुलकात के दौरान मादक पदार्थो के इस्तेमाल पर नियंत्रण के लिए संयुक्त रणनीति बनाने पर विचार-विमर्श करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: