पटना। मेडिकल मिशन सिस्टर्स सोसायटी और नाजरेथ सिस्टरों के गठबंधन से संचालित है कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल। प्रशासिका पद पर नाजरेथ सिस्टर काबिज थीं।उनका कार्यकाल खत्म होने पर उक्त पद पर एम.एम.एस.एस.की सिस्टर जुलियाना डि'कुन्हा पद स्थापित हो गयी हैं। इससे पहले डि'कुन्हा हाऊस प्रोविंशियल थीं। बता दें कि मदर अन्ना डेंगल के द्वारा 1925 में मेडिकल मिशन सिस्टर्स सोसायटी की स्थापना की गयी। 27 दिसंबर 1939 में मदर डेंगल पटना सिटी आयी थीं। क्रिसमस का माहौल और होली फैमिली डे अवसर पर कापूचिन फादर ने गौशाला को दिखाते हुए कहा कि आपलोगों का होली फैमिली के द्वारा स्वागत है। बता दें कि होली फैमिली डे और होली फैमिली द्वारा स्वागत करने वाले मधुरवाणी से प्रभावित होकर मदर अन्ना ने होली फैमिली हॉस्पीटल का गठन कर दिया। यहां पर मदर टेरेसा 1948 में तीन माह का लघु स्वास्थ्य संबंधी कोर्स पूरी की थीं। होली फैमिली हॉस्पीटल,मुम्बई,होली फैमिली हॉस्पीटल,दिल्ली,होली फैमिली हॉस्पीटल,मांडर और होली फैमिली हॉस्पीटल ,कुर्जी पर गर्दिश आ गया। सिस्टरों की कमी का रोना रोकर ऊपर तीन को किसी अन्य संस्था को दे दिए। नीचे वाले नाजरेथ सिस्टरों के साथ गठबंधन में संचालित है। इनका लोकल के साथ तालमेल नहीं रहा है।
शुक्रवार, 3 अगस्त 2018
बिहार : प्रशासिका पद पर सिस्टर जुलियाना
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें