मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रो.संजय कुमार पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ 25 अगस्त को *मोतिहारी मार्च* करेंगे छात्र, आज जनशक्ति भवन में हुई प्रेस वार्ता बिहार के कई जिलों से छात्र पहुंचेंगे मोतिहारी
पटना, 23 अगस्त 2018, आज जन शक्ति प्रेस में छात्र-संगठनों का संयुक्त संवादाता सम्मेलन किया गया जिसमे 25 अगस्त को *मोतिहारी मार्च*की विस्तृत जानकारी दी गयी. आज के संवाददाता सम्मेलन में AISF AISA छात्र-राजद छात्र- NCP CYSS AIDSO SFI LJD JSD NSUI छात्र-हम द्वारा आयोजित किया गया। संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से छात्र -नेताओं ने कहा कि मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रो.संजय कुमार पर भाजपा- आरएसएस के गुंडों के द्वारा जानलेवा हमले के खिलाफ 25 अगस्त को पूरे बिहार के छात्र मोतिहारी जाकर मार्च करेंगे ज्ञात हो प्रो. संजय कुमार पर सुनुयोजित तरीके से जानलेवा हमला करवाया गया ताकि मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कुलपति के खिलाफ उनके द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन को दबाया जा सके आज पूरे देश मे भाजपा- आरएसएस विरोध की हर आवाज को भय का माहौल बनाकर समाप्त कर देना चाहती है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जो हमारा संविधान हमे देता है उसे आज समाप्त कर देना चाहती है। आगे छात्र नेताओं ने कहा कि बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने भाजपा -आरएसएस गुंडों को खुला समर्थन दे रखा है यह कितना आश्चर्यजनक है कि प्रो. संजय पर हमले के सात घंटे बाद FIR होता है तब जबकि लोग सड़क जाम करते है जबकि प्रो.संजय के एक फर्जी मुकदमा भी दायर किया गया है भाजपा कोटे से पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार प्रो. संजय पर हुए हमले को जायज ठहराते है लेकिन नीतीश कुमार के मुँह से एक शब्द इस मामले में नही निकलता है। छात्र-नेताओं ने एक स्वर में कहा कि प्रो.संजय कुमार पर हमला करने वालों को अविलंब गिरफ्तार किया जाय एवं प्रो. संजय कुमार पर हुए फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए साथ ही साथ मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति को अविलंब बर्खास्त किया जाए। आज के संवाददाता सम्मेलन में AISA के राज्य अध्यक्ष मोख्तार राज्य सचिव शिवप्रकाश विकास AISF के राज्य सचिव सुशील कुमार सुशील उमाराज जनमेजय छात्र-राजद के प्रदेश प्रवक्ता गौरव हेला विजय यादव, छात्र- NCP के प्रदेश अध्यक्ष अमित सरावगी JSD के अमित दयाल आदि मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें