हनोई, 27 अगस्त, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज वियतनाम की राजधानी हनोई स्थित भारतीय दूतावास में महात्मा गांधी की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया। वियतनाम और कंबोडिया की चार दिवसीय यात्रा के पहले चरण में सुषमा हनोई में हैं। उनकी इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के साथ भारत के रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में वियतनाम और कंबोडिया अहम सदस्य हैं। भारतीय दूतावास की चांसरी बिल्डिंग में प्रतिमा का अनावरण किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्रपिता के लिए सम्मान प्रकट करते हुए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हनोई स्थित भारतीय दूतावास की चांसरी बिल्डिंग में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया।’’ वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दई क्वांग ने मार्च में भारत की अपनी सरकारी यात्रा के दौरान नई दिल्ली के राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
सोमवार, 27 अगस्त 2018
सुषमा ने वियतनाम के भारतीय दूतावास में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें