बिहार : सर्वधर्म प्रार्थना सभा में अटलजी को श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

बिहार : सर्वधर्म प्रार्थना सभा में अटलजी को श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए पटना के एस.के. मेमोरियल हॉल में सर्वधर्म सभा अायोजित की गई । इसमें बिहार से सभी नेता पहुंचे। 
tribute-to-atal-patna
पटना। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रशीद, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के अलावा केंद्रीय मंत्री और जनप्रतिनिधि अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिए। बिहार भाजपा की ओर से पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में दोपहर तीन बजे शुरू हुआ। इस सभा में काफी लोग सम्मिलित हुए। अटल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सर्वधर्म के प्रतिनिधि, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बोद्ध और पारसी धर्म गुरुओं, श्रद्धालुओं ने दी श्रद्धांजलि। पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित है सर्व धर्म सभा, राज्यपाल सत्य पाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री  राधा मोहन सिंह, रामकृपाल यादव,  उपेंद्र कुशवाहा हुए शामिल प्रदेश अध्यक्ष नित्यानन्द राय , सांसद राजीव प्रताप रूडी सहित सभी पदाधिकारी शामिल हैं। राज्य सरकार के  मंत्री मंगल पांडेय, नन्द किशोर यादव , राणा रणधीर, प्रमोद कुमार, के के ऋषि, बृज किशोर बिंद, विजय कुमार सिन्हा,रामनारायण मंडल, जय कुमार सिंह भी शामिल हुये। अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी और एमएलसी प्रेम चन्द्र मिश्रा भी पहुंचे।अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह भी पहुंचे। जेडीयू के मंत्री ललन सिंह, बिजेंद्र यादव , श्रवण कुमार,संतोष निराला शामिल हुए सर्व धर्म सभा में हुए शामिल। शकुनी चौधरी, जगन्नाथ मिश्रा , रमई राम भी सर्व धर्म सभा में पहुंचे। बीजेपी के सभी मंत्री , विधायक , सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मीडिया सेल के पदाधिकारी सर्वधर्म सभा में शामिल हुए। इसी तरह बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स, बिहार इंड्रस्ट्री एसोसिएशन, टेक्सटाईल्स ऑफ कॉमर्स, बिहार ऑफ बुलियन मार्केट एसोसिएशन, बिहार ड्रग एण्ड केमिस्ट एसोसिएशन, बिहार इलेक्ट्रिकल गुड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन और ऑटो पार्ट ड्रीलर्स एसोसिएशन भी शामिल है। 

अल्पसंख्यक मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने पार्टी प्रदेश मुख्यालय में शोकसभा आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। मोर्चा के अध्यक्ष तुफैल कादरी की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में प्रदेश से लेकर जिले तक पदाधिकारियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि बिहार में जो खुशहाली आई उसमें अटल जी का बड़ा योगदान रहा है, पोरबंदर से सिलचर तक ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर की परिकल्पना नहीं होती तो आज उत्तर बिहार की वह स्थिति नहीं होती जो आज दिखती है। शोकसभा में उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह, महामंत्री नौशाद अहमद, युसुफ रसूल, मंत्री नवाब अली, जमाल हसनैन, प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह, प्रवक्ता अकील अंसारी, आयशा प्रवीण, तबस्सुम प्रवीण आईटी संयोजक साकिब जमानी ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: