दरभंगा : एमओयु पर कुलपति और युनिसेफ के बिहार प्रभारी ने किया हस्ताक्षर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 अगस्त 2018

दरभंगा : एमओयु पर कुलपति और युनिसेफ के बिहार प्रभारी ने किया हस्ताक्षर

unicef-and-lnmu-agreement-for-education
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 14, अगस्त, : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और यूनिसेफ के बीच शिक्षक प्रशिक्षक गुणवत्ता के विकास हेतु हुए करार पर कुलपति और युनिसेफ के बिहार प्रधान ने हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता हेतु प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर बल देने की आवश्यकता है. इसके लिए शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों की क्षमता विकास की आवश्यकता है. इस दिशा में अधिक से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन समय की पुकार है. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण बात है कि इस विश्वविद्यालय का अंतराष्ट्रीय स्तर की संस्था से जुड़ने का मौका मिला. हमारे शिक्षक इसका लाभ उठाते हुए अपने ज्ञान का विस्तार करेंगे. यूनिसेफ के बिहार इकाई के प्रधान ए. रहमान ने कहा कि बिहार का यह पहला विश्वविद्यालय है, जो हमारी संस्था से जुड़ रहा है. विष्व में बच्चों के सर्वांगीण विकास में कई बाधाएं हैं. उनको समुचित शिक्षा, जल प्रदुषण, कुपोषण, सृजन सुरक्षा, सामाजिक समानता, जाति हिंसा आदि से जुझना पड़ता है. इससे निजात दिलाने के लिए युनिसेफ अथक प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि बच्चों की गुणवत्ता को बढ़ाना उन्हें विद्यालय में रोके रखना एवं सामाजिक सुरक्षा देने की आवश्यकता है. यूनिसेफ के शिक्षा शाखा के प्रभारी प्रमिला मनोहरन ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु गुणवत्ता बढ़ाने की प्रक्रिया का आरंभ शीर्ष से होना चाहिए. जिसमें शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों की भुमिका महत्वपूर्ण होती है. शिक्षक की गुणवता बढ़ाने के लिए शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों की आवश्यकता होती है. उन्होंने बिहार में विशेष कर इस विश्वविद्यालय में अपार संभावनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर बच्चों को उनके आधुनिक आवश्यकता से अवगत कराना एवं जोड़ने की आवश्यकता है. इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल ने कहा कि आज का यह क्षण विश्वविद्यालय के लिए गौरव का है. यूनिसेफ जिस उद्देश्य से कार्यक्रम संचालन कर रही है. उसका अक्षर क्षण पालन होना चाहिए. समाज के गरीब पृष्ठ भूमि के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए. करार के समय वित्तिय परामर्शी अमानुल हक, कुलसचिव कर्नल नीशिथ कुमार राय, वित्त पदाधिकारी विनोद कुमार, डब्लुआईटी के निदेशक डॉ. एम. नेहाल, वाणिज्य विभागाघ्यक्ष डॉ. एच.के. सिंह आदि उपस्थित थे. आरम्भ में आगत अतिथियों का स्वागत निदेशालय के निदेशक डॉ. सरदार अरविन्द सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल नीशिथ कुमार राय ने किया. वहीं मंच संचालन उपनिदेशक डॉ. विजय कुमार ने किया.

कोई टिप्पणी नहीं: