अनुबंध पर हस्ताक्षर आज, राज्य का पहला विश्वविद्यालय बना एलएनएमयु, शिक्षक और शिक्षा के उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में विकासित होगा डिस्टेंस
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 13 अगस्त, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि शिक्षक व शिक्षा व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था युनिसेफ और विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निर्देशालय के बीच तीन वर्षों के लिए एक समझौता हुआ है. जिसका एमओयु 14 अगस्त को होगा. कुलपति आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एमओयु होने के बाद एलएनएमयु राज्य का पहला विश्वविद्यालय होगा, जिसे किसी अंतरराष्ट्रीय संस्था से करार हुआ हो. उन्होंने कहा कि युनिसेफ शिक्षक-शिक्षा के लिए दूरस्थ शिक्षा निर्देशालय को शिक्षा का उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में विकसित करना चाहता है. आने वाले तीन वर्षों में शिक्षक प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला आयोजित होगी और पाठ्यक्रम को विकसित करने की योजना है. उन्होंने कहा कि युनिसेफ 1 करोड़ 65 लाख की राशि उपलब्ध करा रही है. इस योजना के तहत कुल 21 कार्यक्रम किये जाएंगे. कुलपति ने कहा कि युनिसेफ और विश्वविद्यालय के बीच एक क्रियात्मक योजना विकसित होगी. जो एजुकेशन, पोलिंग वर्क, प्लेस 2018-19 पर आधारित होगा. कुलपति ने कहा कि इस समझौता के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा निर्देशालय शिक्षा का सर्वांगीन विकास करने के लिए ऐसे कार्यक्रम लागू करेंगे, जो शिक्षक-शिक्षा के मुद्दे से जुड़ा होगा, ताकि इसकी पहुंच अधिक से अधिक छात्रों तक हो सके. कुलपति ने कहा कि हमारी योजना है कि निर्देशालय विभिन्न संस्थानों से अलग होकर स्थानीय एवं राज्यस्तर पर अधिगम में सहाकय की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि इस समझौता से शैक्षिक नेतृत्व को सवलता प्रदान होगा. ताकि अधिनियम निष्पादन को बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को छ: दिवसीय कार्यशाला आयोजित होने जा रही है, जो शिक्षा व्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा. इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए युनिसेफ तीन मानस संसाधन पुरूष उपलब्ध कराएगा. कुलपति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा नहीं होने के कारण ही अभी छात्र बाहर चले जाते हैं. मेरा प्रयास होगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था यहां हो. संवाददाता सम्मेलन में प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल, कुलसचिव निशीथ कुमार राय और दूरस्थ शिक्षा के निर्देशक सरदार अरविंद सिंह भी मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें