विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 अगस्त 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अगस्त

राज्यमंत्री श्री मीणा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह कार्यक्रम केे मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन विभाग राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर मिनिट टू मिनिट आयोजित होने वाले कार्यक्रमो जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि 15 अगस्त की प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः नौ बजे ध्वजरोहण एवं राष्ट्रीय गान, प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे मध्यप्रदेश गान, 9.30 बजे मार्चपास्ट, प्रातः 9.40 बजे छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रातः 10.10 बजे से मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। 

फायनल रिहर्सल का अपर कलेक्टर ने लिया जायजा

vidisha news
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास सोमवार को हुआ। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर भी साथ मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने बारिश को ध्यानगत रखते हुए परेड ग्राउण्ड पर वाटर पूफ्र टेन्ट लगाए जाने, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की लयबद्धता में विलम्ब ना हो के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री कपूर ने परेड के सदस्यों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। वही पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा लिया। उन्होंने संबंधितों को नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।  मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर फायनल रिहर्सल में परेड कमाण्डर सुश्री पारूल शर्मा को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मेें 13 दलों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया था। विशेष सशस्त्र बल 34 बटालियन के प्लाटून कमाण्डर वीर बहादुर सिंह तोमर, जिला पुलिस बल के प्लाटून कमाण्डर श्री प्रेम माली, जिला होमगार्ड दल के प्लाटून कमाण्डर श्री मनीष यादव, एनसीसी सीनियर शासकीय कन्या महाविद्यालय की एसयूओ सुश्री कीर्ति मालवीय, एनसीसी सीनियर एसएटीआई के यूओ श्री शिवम सेठ, एनसीसी जूनियर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा के सीएचएम श्री नीतेश कुशवाह, एनसीसी जूनियर महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सीएचएम कुमारी नन्दनी कुशवाह, जिला गाइर्ड दल एक एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टोलीनायक कुमारी सोनम शर्मा, जिला गाइड दल दो शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा की टोलीनायक कुमारी रानी दांगी, जिला गाइर्ड दल तीन साकेत शिशु रंजन के टोलीनायक श्री इकरार खाॅन, जिला स्काउट दल उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं माधवगंज क्रमांक दो के टोलीनायक श्री गोविन्द विश्वकर्मा, शौर्या दल की टोलीनायक आरती आर्य, छात्र बैण्ड दल वात्सल्य सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल के टोलीनायक श्री देवांश सैनी के नेतृृत्व में परेड ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। फायनल रिहर्सल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का अवलोकन संबंधितों द्वारा किया गया है जिसमें साकेत, एमजीएम स्कूल के चार सौ छात्रो ने ‘‘सरफरोशी की तमन्ना...........’’, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा की 250 छात्राओं द्वारा ‘‘वन्दे मातरम आजादी की खुशी......’’, सेन्टमेरी हायर सेकेण्डरी स्कूल की 250 छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। ओलम्पस हाई स्कूल के 250 छात्र-छात्राओं ने लेजम लोकनृत्य तथा ट्रिनिटी कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के चार सौ विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण को बढावा देने पर आधारित नदी नृत्य की प्रस्तुति दी गई है। समारोह स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और शैक्षणिक संस्थाओ के गुरूजन एवं विद्यार्थी मौजूद थे। 

प्रचार प्रसार रथ रवाना होंगे 15 को

शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित प्रचार-प्रसार रथ जिले के सभी विकासखण्डों में भ्रमण करेंगे। इन रथों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के उपरांत राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा हरी झंडी दिखाकर रवाना करंेगे। जनसम्पर्क विभाग के द्वारा तैयार कराए गए प्रचार-प्रसार रथों में व्यापक जानकारियां आमजनों तक पहुंचाने का दायित्व निर्वहन किया जाएगा। रथों में प्रचार सामग्री भी रखवाई गई है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान आमजनों में वितरित करेगी। प्रत्येक प्रचार रथ में जीपीएस सिस्टम क्रियान्वित रहेगा जो रथ की लोकेशन और माॅनिटरिंग में मदद करेगा। जीपीएस लिंक जिला जनसम्पर्क अधिकारी को भी उपलब्ध कराए जाएंगे। जिले के सातो विकासखण्डों के लिए एक-एक प्रचार-प्रसार रथ 15 सितम्बर तक भ्रमण कर योजनाओं एवं कार्यक्रमो की अद्यतन जानकारियां देने का काम करेगा। 

मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण आज से शुरू हुआ

vidisha news
ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण की शुरूआत आज जिला चिकित्सालय में बनाए गए बूथ सेन्टर पर नवजात शिशुओं को नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने दवा पिलाकर की। इस अवसर पर एसडीएम श्री सीपी गोहल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार के अलावा अन्य चिकित्सकगण व स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी बच्चों को दवा पिलाने में सहभागिता निभाई है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने महिलाओं को एमसीपी कार्ड के महत्व से अवगत कराया गया। मिशन इन्द्रधनुष के तहत जिले के चिन्हित 308 ग्रामों में शून्य से दो वर्ष तक के 2810 बच्चों को एवं 824 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।  सबका साथ सबका विकास के तहत रविवार अवकाश दिवस को छोड़कर अन्य दिवसों मंे टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आज मुरवास में जनजागरूकता रैली के माध्यम से संदेश दिया गया है। 

सातवें वेतनमान का आॅन लाइन वेतन निर्धारण हेतु सेवा पुस्तिकाएं जमा कराएं

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देश दिए है कि विभागीय समस्त शासकीय सेवको के वेतन निर्धारण के अनुमोदन हेतु सेवा पुस्तिकाएं जिला पेंशन कार्यालय से अनिवार्यतः अनुमोदित कराई जाएं। इसके लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। जिला पेंशन अधिकारी श्री एके परिहार ने बताया कि जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखो एवं आहरण् संवितरण अधिकारियों को आईएफएमआईएस साफ्टवेयर से सातवें वेतनमान का आॅन लाइन वेतन निर्धारण कर समस्त सेवा पुस्तिकाएं जिला पेंशन कार्यालय से अनुमोदित कराने के निर्देश आयुक्त कोष एवं लेखा के द्वारा पूर्व में जारी किए गए है। उनके द्वारा की गई समीक्षा में विदिशा जिले की आशातीत प्रगति परलिक्षित नही होने पर अप्रसन्नता जाहिर की गई है। जिला पेंशन अधिकारी श्री परिहार के द्वारा सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों से कहा गया है कि सेवा पुस्तिकाएं अंतिम तिथि के पूर्व जिला पेंशन कार्यालय में जमा कर अनुमोदन प्राप्ति करें ताकि समयावधि में कार्यपूर्ण हो सकें। यदि कार्यालय प्रमुखों, उत्तरदायी कर्मचारियों का माह अगस्त पेड सितम्बर का वेतन सेवा पुस्तिओं के अनुमोदन के अभाव में वेतन रोके जाने की कार्यवाही के साथ-साथ अन्य अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। क्रमांक73/595/अहरवाल

कोई टिप्पणी नहीं: