विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 अगस्त 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त

राज्यमंत्री श्री मीणा ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकगण एकटक देखते रहे, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए

vidishaa-news
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मार्च पास्ट के अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि श्री मीणा ने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के साथ सफेद रंग की जिप्सी वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् राज्यमंत्री श्री मीणा ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन उपरांत मध्य प्रदेश गान का गायन हुआ। समारोह में हर्ष फायर उपरांत प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़कर स्वतंत्रता का संदेश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाॅ दी गई जिन्हें उपस्थित जनसमूह द्वारा करतल ध्वनि से सराहा गया। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर परेड कमाण्डर सुश्री पारूल शर्मा को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मेें 13 दलों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया था। विशेष सशस्त्र बल 34 बटालियन के प्लाटून कमाण्डर वीर बहादुर सिंह तोमर, जिला पुलिस बल के प्लाटून कमाण्डर श्री प्रेम माली, जिला होमगार्ड दल के प्लाटून कमाण्डर श्री मनीष यादव, एनसीसी सीनियर शासकीय कन्या महाविद्यालय की एसयूओ सुश्री कीर्ति मालवीय, एनसीसी सीनियर एसएटीआई के यूओ श्री शिवम सेठ, एनसीसी जूनियर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा के सीएचएम श्री नीतेश कुशवाह, एनसीसी जूनियर महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सीएचएम कुमारी नन्दनी कुशवाह, जिला गाइर्ड दल एक एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टोलीनायक कुमारी सोनम शर्मा, जिला गाइड दल दो शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा की टोलीनायक कुमारी रानी दांगी, जिला गाइर्ड दल तीन साकेत शिशु रंजन के टोलीनायक श्री इकरार खाॅन, जिला स्काउट दल उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं माधवगंज क्रमांक दो के टोलीनायक श्री गोविन्द विश्वकर्मा, शौर्या दल की टोलीनायक आरती आर्य, छात्र बैण्ड दल वात्सल्य सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल के टोलीनायक श्री देवांश सैनी के नेतृृत्व में परेड ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री मीणा ने परेड कमाण्डर सहित दलो के दलनायकों से परिचय प्राप्त किया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शर्मा का सम्मान
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री मीणा ने कार्यक्रम स्थल पर जिले के वायोवृद्ध स्वतंतत्रा संग्राम सेनानी श्री रघुवीर शरण शर्मा का शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का अवलोकन संबंधितों द्वारा किया गया है जिसमें साकेत, एमजीएम स्कूल के चार सौ छात्रो ने ‘‘सरफरोशी की तमन्ना...........’’, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा की 250 छात्राओं द्वारा ‘‘वन्दे मातरम आजादी की खुशी......’’, सेन्टमेरी हायर सेकेण्डरी स्कूल की 250 छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।  ओलम्पस हाई स्कूल के 250 छात्र-छात्राओं ने लेजम लोकनृत्य तथा ट्रिनिटी कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के चार सौ विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण को बढावा देने पर आधारित नदी नृत्य की प्रस्तुति दी गई है।

पुरस्कार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री मीणा और अन्य अतिथियों के द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं खेलो के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदाय कर सम्मानित किया। कार्यक्रम स्थल पर विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, मीसाबंदी व अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारो के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थी। समारोह में कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया। 

मध्यान्ह भोजन

vidishaa-news-15-august
बागरी के हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री राममोहन बघेल के अलावा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत डाॅ पंकज जैन, एडीएम श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के साथ सहभोज किया। बच्चों एवं अन्य सभी के लिए सब्जी, पूड़ी, खीर के अलावा लड्डू वितरित किए गए। इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की नोड्ल अधिकारी श्रीमती कीर्ति चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीपीसी श्री सुरेश कुमार खांडेकर के अलावा शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजन और अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

पौधरोपण में सहभागिता

vidisha news
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री राममोहन बघेल, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान ने बागरी की कन्या छात्रावास में पहुंचकर पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई है। राज्यमंत्री श्री मीणा एवं अन्य ने छात्रावास में रह रही छात्राओं से संवाद स्थापित कर अध्यापन कार्यौ की जानकारियां प्राप्त की और उनकी समस्याओं को सुना। छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती रजनी यादव ने एवं छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में बिजली की आपूर्ति सतत नही है। फीडर सेप्रेशन के दौरान गांव के फीडर से छात्रावास को बिजली कनेक्शन दिलाए जाने का आग्रह किया गया।  कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर मध्यप्रदेश मध्या क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षक यंत्री श्री जोस के पुंजात से मोबाइल पर चर्चा की और छात्राओं का आश्वस्त कराया कि शाम तक गांव के फीडर सेप्रेशन से बिजली कनेक्शन का कार्य करा दिया जाएगा ताकि छात्रावास में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति बनी रहें। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल को निर्देश दिए कि कनेक्शन संबंधी कार्य शाम तक नही होता है तो मुझे सूचित करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीपीसी श्री संजय खाण्डेकर, श्री शैलेन्द्र बघेल, श्री देवेन्द्र बघेल मौजूूद थे।

अनेक जगह हुआ ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिला मुख्यालय पर अनेक जगह ध्वजारोहण हुआ जिसमें नगरपालिका कार्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत कार्यालय मंे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कार्यालय में अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ने अपने जनपद कार्यालय में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्टर निवास एवं कलेक्टेªट में तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी विनीत कपूर ने तथा अन्य शासकीय कार्यालयों में विभाग के जिला अधिकारियों द्वारा तथा विदिशा प्रेस क्लब भवन में अध्यक्ष श्री भरत राजपूत ने ध्वजारोहण किया।

विकास प्रचार-प्रसार रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया

उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने संयुक्त रूप से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल से प्रचार-प्रसार झंडी दिखाकर रथांे को रवाना किया। जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित प्रचार-प्रसार रथ तैयार कराए गए है। प्रत्येक रथ में 4ग6 की एलईडी साउण्ड सिस्टम सहित लगाई गई है जिसमें पेन ड्राइव के माध्यम से शासकीय योजनाआंे, कार्यक्रमों और मुख्यमंत्री जी उद्बोधना और योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों के जीवन में आए परिवर्तन का प्रदर्शन किया गया है। प्रत्येक रथ मंे पर्याप्त मात्रा में प्रचार सामग्री भी रखी गई है जो ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान ग्रामीणजनों में वितरित करेंगे। प्रचार रथ जिले के सभी विकासखण्डों के लिए एक-एक रथ आज रवाना हुए है। उक्त प्रचार विकास रथ 15 सितम्बर तक भ्रमण करंेगे। प्रत्येक जनपद के सीईओ द्वारा विकास रथों के भ्रमण मार्ग का रूटचार्ट उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक रथ हर दिन तीस किलोमीटर की दूरी तय करेगा। प्रत्येक गांव में आधे-आधे घंटे की डाक्यूमेन्ट्री फिल्मो का प्रदर्शन एलईडी के माध्यम से किया जाएगा। जिले के सभी सातों विकास रथों की मानिटरिंग के लिए जीपीएस सिस्टम वाहन में लगाया गया हैं। ग्रामीणजनों से भी ततसंबंध में आग्रह किया गया है कि यदि उनके गांव में विकास रथ के द्वारा प्रचार-प्रसार करने मंें किसी भी प्रकार की जल्दबाजी की जाती है तो अविलम्ब संबंधित जनपद सीईओ अथवा एसडीएम को सूचित करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: