विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त

मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम आज

vidisha news
मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम विदिशा जिले में 17 अगस्त को आयोजित किया गया है। स्कूल चलें हम अभियान की तर्ज पर आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंे पंजीकृत वाॅलिन्टियर्स चयनित स्कूलों में पहुंचकर स्कूली विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रेरक मार्गदर्शन देंगे। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन, राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा शासकीय माध्यमिक शाला परासीगुर्जर में पहुंचकर बच्चों से संवाद स्थापित करेंगे। इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी शासकीय माध्यमिक शाला नौलास, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर शासकीय प्राथमिक शाला पीपरहूंठा में, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई अहिरवार शासकीय माध्यमिक शाला अहमदानगर में बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रेरक मार्गदर्शन देंगी। विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन शासकीय एमएलबी कन्या शाला विदिशा में,  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह शासकीय माध्यमिक शाला शेरपुरा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर शासकीय माध्यमिक शाला बरईपुरा, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन शासकीय प्राथमिक शाला टीलाखेडी मंे, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा शासकीय माध्यमिक शाला माधवगंज तथा एसडीएम श्री चन्द्रप्रताप गोहल शासकीय माध्यमिक शाला लुंहागी और जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार शासकीय माध्यमिक शाला रंगई में पहुंचकर अध्ययनरत बच्चों का शिक्षा के प्रति लगाव बढे इसके लिए प्रेरक मार्गदर्शन देते हुए हौंसला अफजाई करेंगे। 

रोजगारमुंखी टेªडो के लिए आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम तहत अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित युवक-युवतियों के लिए बीपीओ एवं ब्यूटी एण्ड वेलनेस रोजगारोन्मुखी टेªडो के तहत प्रशिक्षण मुहैया कराए जाने हेतु आवेदन 20 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री एसआर बकोरिया ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के ऐेसे युवक-युवतियां जो 18 वर्ष से 35 आयु वर्ग की है उन्हें पूर्व उल्लेखित दोनो टेªडो में प्रशिक्षण मुहैया कराए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है प्रत्येक टेªड मंे सौ-सौ प्रशिक्षणार्थियांे को शामिल किया जाएगा। प्रशिक्षण की इच्छुक युवक-युवतियां आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिचय पत्र, राशन कार्ड एवं बेरोजगार होने संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। अन्य विस्तृत जानकारी के लिए अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कार्यालय विदिशा में कार्यालयीन दिवसों अवधि के अलावा दूरभाष क्रमांक 07592-232360 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

गांवो की ओर रवाना हुए प्रचार प्रसार रथ 

शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित प्रचार-प्रसार रथ जिले के सभी विकासखण्डों में भ्रमण करेंगे। इन रथों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के उपरांत राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय पर उक्त रथ पहुंचने के उपरांत दूसरे दिन अर्थात 16 अगस्त को विकासखण्डवार प्राप्त रूटचार्ट के मार्गो पर स्थित गांवो की ओर सभी प्रचार रथ रवाना हुए है। प्रत्येक रथ हर दिन तीस किलोमीटर की दूरी तय करेगा। प्रत्येक गांव में आधा घंटा रूककर एलईडी के माध्यम से शासन की जनहितैषी कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देगा और इनसे लाभांवित होने वाले हितग्राहियों के जीवन में आए बदलाव का हितग्राही स्वंय अपने उदबोधनों से बताएंगे।  जनसम्पर्क विभाग के द्वारा तैयार कराए गए प्रचार-प्रसार रथों में व्यापक जानकारियां आमजनों तक पहुंचाने का दायित्व निर्वहन किया जाएगा। रथों में प्रचार सामग्री भी रखवाई गई है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान आमजनों में वितरित करेगी। प्रत्येक प्रचार रथ में जीपीएस सिस्टम क्रियान्वित रहेगा जो रथ की लोकेशन और माॅनिटरिंग में मदद करेगा। जीपीएस लिंक जिला जनसम्पर्क अधिकारी को भी उपलब्ध कराए जाएंगे। जिले के सातो विकासखण्डों के लिए एक-एक प्रचार-प्रसार रथ 15 सितम्बर तक भ्रमण कर योजनाओं एवं कार्यक्रमो की अद्यतन जानकारियां देने का काम करेगा। 

शांति समिति की बैठक 20 को

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक 20 अगस्त को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष मंें सायं छह बजे से शुरू होगी। 

गत दिवस 33 मिमी  वर्षा दर्ज 

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर गुरूवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि 16 अगस्त को जिले में 33 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि जिले में अब तक 574.9 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 544.6 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जिले की सामान्य वर्षा 1075 मिमी है। गुरूवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 34 मिमी, बासौदा में 40.2 मिमी, कुरवाई में 59.6 मिमी, सिरोंज में 50 मिमी, लटेरी में 19 मिमी, ग्यारसपुर में 17 मिमी, गुलाबगंज में 18 मिमी एवं नटेरन तहसील में 26 मिमी वर्षा दर्ज  की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: