राहत शिविर में पहुंचकर रक्षाबंधन मनाया
बाढ़ प्रभावितों के लिए संचालित राहत शिविर में पहुंचकर विदिशा तहसीलदार ने रक्षाबंधन मनाया और पीड़ित परिवारजनों के बच्चों को मिठाईयां, फल तथा राखी वितरित की। तहसीलदार श्री आसुतोष शर्मा आज प्रातः ग्राम गाजीखेडी में बनाए गए राहत शिविर में पहुंचकर बाढ़ पीडितों से मुलाकात की और उनके लिए मुहैया कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं के संबंध में सीधे संवाद कर जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान श्री शर्मा ने बाढ पीडित परिवारजनों के बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उनके बीच रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और उन्हें फल, मिठाईयां भी वितरित की है।
ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेड का प्रशिक्षण 29 को
जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों के लिए एक दिवसीय ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेड का प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 अगस्त को आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। ईव्हीएम के नोड्ल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ने बताया कि बेल इंजीनियर्स द्वारा हेण्ड आॅन टेªनिंग के माध्यम से ईव्हीएम और व्हीव्हीपेड की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा एवं मशीनों का संचालन के पूर्व और पश्चात् तथा क्रियाशील अवधि के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरती जाए से भी अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान इंजीनियर्सो के द्वारा प्रशिक्षणार्थियांे की तमाम शंकाओं का भी समाधान किया जाएगा। दो चरणों में आयोजित उक्त प्रशिक्षण के प्रथम चरण अर्थात प्रातः 11 बजे से एक बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, आरो एवं एआरओ तथा सेक्टर आफीसर मौजूद रहेंगे। द्वितीय चरण दोपहर दो बजे से चार बजे तक आयोजित किया गया है जिसमें जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स विधानसभा स्तरीय मास्टर टेªनर्स, ईव्हीएम के नोड्ल अधिकारी एवं दल के सदस्य तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से आरो द्वारा प्रशिक्षण हेतु नाम निर्दिष्ट उप यंत्री, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी अधिकतम दस मौजूद रहेंगे। क्रमांक138/659/अहरवाल
तीर्थ यात्री आज रवाना होंगे श्रवणबेलगोला हेतु
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सोमवार 27 अगस्त को जिले के चयनित तीर्थ यात्री श्रवणबेलगोला तीर्थ दर्शन हेतु रवाना होंगे। जिले केे एक सौ तीर्थ यात्री श्रवणबेलगोला तीर्थ दर्शन उपरांत एक सितम्बर को विदिशा वापिस आएंगे।
डेयरी पशुपालन एवं जैविक खाद पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से
एनआरएलएम योजना के तहत बीपीएलधारी युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कराने हेतु जिला पंचायत के माध्यम से कौशल उन्नयन कार्यक्रम तहत डेयरी पशुपालन एवं जैविक खाद पर 27 अगस्त से पांच सितम्बर तक अर्थाद दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर एसबीआई की आरसेठी प्रशिक्षण संस्थान विदिशा में आयोजित किया गया है। क्रमांक140/661/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें