विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 अगस्त 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अगस्त

जिला मास्टर्स एथेलेटिक्स एसोसिएषन के चुनाव संपन्न

विदिषा-29 अगस्त 2018/मास्टर्स एथेलेटिक्स फेडरेषन आॅफ इण्डिया बैंगलोर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा मास्टर्स एथेलेटिक्स एसोसिएषन मध्यप्रदेष भोपाल के प्रदेष सचिव पी.के. सेम्मुअल की उपस्थिति में विदिषा जिला मास्टर्स एथेलेटिक्स एसोसिएषन के चुनाव संपन्न हुए। इसमें सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें सुनील शर्मा अध्यक्ष, दिनेष माहेष्वरी, आफताब खान, गजेन्द्रसिंह जादौन, संतोष सक्सेना, रविन्द्र एम. सक्सेना तथा बी.आर. राय उपाध्यक्ष, चरनजीत वेद सचिव, दीपक तारे कोषाध्यक्ष, पीआर मनोज कुमार, गिरधर सक्सेना, आरिफ खान, दीपक श्रीवास्तव सह सचिव तथा व्हीएस यादव, मनोज पंथी, प्रदीप वेद, श्रीमती संगम सक्सेना, श्रीमती मिनी वेद, श्रीमती स्वेता शर्मा तथा श्रीमती नलिनि वेद और राजेन्द्र गौर कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए। इस अवसर पर एएम सिन्हा, कुलदीप चतुर्वेदी, सुनील जमरा, पर्वतसिंह, संतोष पाटिल, आरएस पटेरिया, श्रीपाल सिंह, जिनेन्द्र जैन, प्रहलादसिंह, मनोज कटारे, राकेष सिंह तथा अनिल चैरे सदस्य चुने गए। 

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर किया स्वागत

विदिषा-29 अगस्त 2018/पीके सेम्मुअल प्रदेष सचिव मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएषन मध्यप्रदेष भोपाल को मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेषन आॅफ इण्डिया बैंगलोर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर बहुमत से निर्वाचित होने पर विदिषा जिला मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएषन के पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने उनके विदिषा आगमन पर उनका परम्परागत स्वागत-अभिनंदन किया। एसोसिएषन अध्यक्ष सुनील शर्मा, सचिव चरनजीत वेद, कोषाध्यक्ष दीपक तारे, दिनेष माहेष्वरी, आफताब खान, संतोष सक्सेना, बीआर राय, व्हीएस यादव, पीआर मनोज कुमार, गिरधर सक्सेना, आरिफ खान, दीपक श्रीवास्तव, संतोष पाटिल, आरएस पटेरिया, कुलदीप चतुर्वेदी, पर्वतसिंह, मनोज कटारे आदि ने श्री सेम्मुअल का स्वागत-अभिनंदन किया। 

जब संगीत विभूति आषा भोंसले ने सौम्या को मंच पर बुलाकर उसके बाल काढ़े और दो चोटियां बनाई 
आषाजी ने नन्ही गायिका सौम्या से कहा उनकी बड़ी बहिन लता मंगेषकरजी तथा वे स्वयं भी छोटी उम्र से गायन कर रही हैं और दोनो बहिनें चोटी बनाती हैंस्टार प्लस टीवी शो दिल है हिन्दुस्तानी में 1-2 सितम्बर शनिवार-रविवार को प्रसारण
saumya-vidisha
विदिषा 29 अगस्त 2018/लोकप्रिय टीवी चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ के अंतर्गत 1-2 सितम्बर शनिवार-रविवार को रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले शो में स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा एक बार फिर अपनी चमत्कारी गायन का जादू बिखेरेंगी। इस बार वे विष्व विख्यात संगीत विभूति आषा भोंसलेजी के साथ गायन करती दिखाई देंगी। आषाजी सौम्या के गायन से इतनी अधिक प्रभावित हुईं कि उसे लाड़-प्यार करते हुए अपने पास मंच पर बुलाया और स्वयं के हाथों से उसके बाल काढ़ कर दो चोटियां बनाईं। आषाजी ने नन्ही गायिका सौम्या से कहा कि उनकी बड़ी बहिन लता मंगेषकरजी तथा वे स्वयं भी सौम्या की भांति छोटी उम्र से गायन कर रही हैं और दोनो बहिनें चोटी बनाती है, क्योंकि यह भारतीय परम्परा के अनुरूप है। आषाजी ने सौम्या को वरदानी शुभाषीर्वाद देते हुए उसके गायन की सार्वजनिक मंच पर भूरि-भूरि प्रषंसा की। इसके पूर्व सौम्या ने फिल्म जगत के सुविख्यात गायक बेनी दयाल के साथ अपने गायन की प्रस्तुतियां दीं। स्मरणीय है कि सौम्या इसके पूर्व सुप्रसिद्ध वरिष्ठ संगीतकार उदित नारायण तथा उनके गायक सुपुत्र आदित्य नारायण, मीकासिंह, कुमार सानु, सुखविन्दर सिंह तथा शान के साथ गायन कर स्पर्धा में उच्च स्तर पर चयनित हो चुकी हैं। अन्य गायन विभूतियों के साथ भी उनका गायन का यह क्रम सितम्बर माह में आगे भी जारी रहेगा।  उल्लेखनीय है कि विष्व भर के बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर सौम्या ने टॉप-मोस्ट रैंक में अपना विषेष स्थान बनाया है। उसकी जन्मजात चमत्कारी विषिष्ट प्रतिभा तथा दर्षक जनता-जनार्दन से प्राप्त हो रहे आषीर्वाद से वह इस खास मुकाम पर पहुंची है। दिल है हिन्दुस्तानी शो के जज देष की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चैहान, सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा तथा नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह हैं। राघव तथा मुक्ति जैसी कलाधर्मी हस्तियां मंच की समन्वयक हैं। संगीत जगत की ये ही विभूतियां सौम्या की प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं। इन्हीं विभूतियों ने सौम्या को गोल्डन डिष तथा ‘‘दिल‘‘ की अत्याकर्षक प्रतिकृतियां विजयवरण के स्वरूप अपने कर कमलों से प्रदान कीं हैं। 

विष्व स्तरीय स्पर्धा 
इस विष्व स्तरीय ओपन-टू-आॅल अर्थात् सभी आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए एक साथ आयोजित स्पर्धा में विष्व के अनेक देषों के लाखों प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनके प्रारंभिक आॅडिषन्स उनके देषों में ही हुए और उनमें चयनित हजारों प्रतियोगियों में से मेघा आॅडिषन में अनंतिम चयन कर चयनित प्रतियोगियों को फाइनल मेघा आॅडिषन हेतु भारत बुलाया गया। इस प्रकार सौम्या ने ना केवल भारत, अपितु अन्य विभिन्न देषों के चयनित प्रतियोगियों के साथ भी कड़ी स्पर्धा कर उच्च स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, नगर तथा प्रदेष-देष का नाम रोषन किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: