विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अगस्त

मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम आज

vidisha map
मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम विदिशा जिले में 31 अगस्त को आयोजित किया गया है। स्कूल चलें हम अभियान की तर्ज पर आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंे पंजीकृत वाॅलिन्टियर्स चयनित स्कूलों में पहुंचकर स्कूली विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रेरक मार्गदर्शन देंगे। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन, राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा शासकीय माध्यमिक शाला परासीगुर्जर में पहुंचकर बच्चों से संवाद स्थापित करेंगे। इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी शासकीय माध्यमिक शाला नौलास, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर शासकीय प्राथमिक शाला पीपरहूंठा में, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई अहिरवार शासकीय माध्यमिक शाला अहमदानगर में बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रेरक मार्गदर्शन देंगी। विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन शासकीय एमएलबी कन्या शाला विदिशा में,  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह शासकीय माध्यमिक शाला शेरपुरा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर शासकीय माध्यमिक शाला बरईपुरा, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन शासकीय प्राथमिक शाला टीलाखेडी मंे, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा शासकीय माध्यमिक शाला माधवगंज तथा एसडीएम श्री चन्द्रप्रताप गोहल शासकीय माध्यमिक शाला लुंहागी और जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार शासकीय माध्यमिक शाला रंगई में पहुंचकर अध्ययनरत बच्चों का शिक्षा के प्रति लगाव बढे इसके लिए प्रेरक मार्गदर्शन देते हुए हौंसला अफजाई करेंगे।

तेन्दूपत्ता संग्राहकों का सम्मेलन आज

शमशाबाद की कृषि उपज मंडी प्रागंण में 31 अगस्त को तेन्दूपत्ता संग्राहकों का सम्मेलन का आयोजन किया गया है।  उक्त कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा जी होंगे। कार्यक्रम स्थल पर पांच हजार से अधिक तेन्दूपत्ता संग्राहकों को लाभांवित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चैहान के लाइव उद्बोधन का प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर एलईडी के माध्यम से किया जाएगा। 

दावे आपत्तियां दर्ज कराने का आज अंतिम दिन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त द्वितीय विशेष पुर्नरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की 31 अगस्त अंतिम तिथि है। जिले के पात्र मतदाता निर्धारित तिथि तक अपने दावे आपत्तियां संबंधित मतदान केन्द्र में बीएलओ को दे सकते है। 

माॅकपोल का प्रदर्शन

विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के मतदान केन्द्रों पर उपयोग में लाई जाने वाली सीयू, बीयू एवं व्हीव्हीपैट का माॅकपोल प्रदर्शन आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के समक्ष नवीन कम्पोजिट भवन में सम्पन्न हुआ है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना स्वंय माॅकपोल प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहें। उन्होंने बताया कि आज माॅकपोल का प्रदर्शन सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ है। माॅकपोल के प्रारंभ होने से पहले राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा चिन्हित की गई पांच प्रतिशत मशीनों पर माॅकपोल प्रदर्शित किया गया है। जिसमें एक प्रतिशत ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैड मशीन में बारह सौ मत डाले गए जबकि दो-दो प्रतिशत में ईव्हीएम मशीन में क्रमशः एक हजार और पांच सौ मत के माध्यम से माॅकपोल प्रदर्शित किया गया है। 

मानव श्रृंखला के माध्यम से संदेश

मतदाता सूची में सभी पात्रताधारियों के नाम जोड़े जाए वही अपात्रधारियों के नाम सूची से पृथक किए जाएं। उक्त कार्यो के प्रति जनजागृति लाने हेतु स्वीप के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन स्वीप के नोडल तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में क्रियान्वित किया जा रहा है। महाविद्यालय स्तरों पर जनजागरूकता के लिए विशेष प्रयास जिले में किए जा रहे है जिसके तहत जनजागरूकता रैली, मानव श्रंृखला बनाकर संदेश देने का कार्य किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि गुरूवार को जिला मुख्यालय पर स्थित सेन्टमेरी पीजी काॅलेज की एनएसएस इकाई के द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु फार्म नम्बर 6 वितरित किए गए। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने मानव श्रृंखला बनाकर नाम जोड़ने तथा मतदान करने के प्रति जिम्मेदारी संबंधी स्लोगनों का वाचाल के द्वारा उद्घोषित किए गए है। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द द्विवेदी ने छात्रों को प्रेरक उद्बोधन देकर जागरूक मतदाता के दायित्वों से अवगत कराया। 

सैकड़ो ने प्रोफाइल पंजीकरण कराया'

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितार्थ हेतु संचालित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लिए हितग्राहियों की प्रोफाइल पंजीकरण कार्य शिविर आयोजित कर किया गया है लगातार दो दिन तक शिविरों में सैकड़ो के द्वारा प्रोफाइल पंजीयन कार्य सम्पादित कराया गया है।  जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि आॅन लाइन रजिस्टेªशन के माध्यम से हितग्र्राही प्रोफाइल पंजीयन कार्य विभागीय नवीन पोर्टल (एमपी टी ए ए एस) अंतर्गत बेवसाइट ूूूण्जतपइंसण्उचण्हवअण्पद के माध्यम से अनिवार्यतः कराया जाना है।  संबंधित वर्ग के आवेदक चाहे तो एंड्रायड फोन के माध्यम से भी पंजीकरण कार्य करा सकते है। पंजीयन कराने के अंतिम तिथि निर्धारित नही है।  

दस्तावेंज
पंजीकरण कार्य के लिए जो दस्तावेंज लेकर साथ लाना अनिवार्य किया गया है उनमें आधार कार्ड में जन्म की पूरी तारीख, (दिन, महीना,वर्ष) दर्ज हो व आधार नम्बर, क्रियाशील मोबाइल नम्बर से लिंक हो। आवेदक व परिवार की समग्र आईडी जिसमें आधार नम्बर दर्ज होना आवश्यक है। डिजीटल जाति प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि व आधार, समग्र में दर्ज जन्मतिथि एक समान होना चाहिए। 

निःशुल्क पिंक ड्रायविंग लायसेंस हेतु आॅन लाइन आवेदन आमंत्रित

महिला एवं बालिकाओं के लिए निःशुल्क पिंक ड्रायविंग लायसेंस बनाने का कार्य जिले में क्रियान्वित है। इसके लिए सात सितम्बर के पूर्व आवेदक आॅन लाइन आवेदन कर उक्त योजना का लाभ उठा सकते है। आॅन लाइन दर्ज आवेदकगण सात सितम्बर की प्रातः दस बजे जिला परिवहन कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करंे ताकि पंजीकृतों को निःशुल्क पिंक ड्रायविंग लायसेंस सुगमता से जारी हो सके। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि आवेदक की आयु 18 वर्ष होना चाहिए। आवेदन के साथ जन्म प्रमाण पत्र हेतु मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज के दो फोटो, आॅन लाइन आवेदन पत्र की छायाप्रति एवं आवश्यक दस्तावेंजो की छायाप्रति स्वप्रमाणित कर समय सीमा में महिला एवं बाल विकास कार्यालय (जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी) के कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों में जमा कर रजिस्टेªशन करा सकते है ततसंबध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए परिवहन विभाग की बेवसाइट ूूूण्उचजतंदेचवतजण्वतह पर जाकर आवेदन कर सकते है। अथवा किसी एमपी आॅन लाइन कियोस्क शाखा से सहायता प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा एंड्रायड मोबाइल फोन का उपयोग कर आवेदन मोबाइल के माध्यम से प्रेषित कर सकते है इसके लिए मोबाइल में एम-सेवा मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर उक्त कार्य को सम्पादित किया जा सकता है। ततसंबंध में अन्य किसी समस्या के निदान हेतु परिवहन विभाग में पदस्थ श्रीमती पान कुशवाह के मोबाइल नम्बर 8109167943 पर भी सम्पर्क कर निदान प्राप्त किया जा सकता है। 

आईटी सेल का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की पूर्व तैयारियों के लिए जिला स्तरीय आईटी सेल गठन के आदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के परिपालन में जारी कर दिए है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार आईटी सेल के लिए लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। कमेटी में ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री निजामुद्दीन शेख, सहायक प्रबंधक श्री जीशान अली को भी शामिल किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: