शांति समिति की बैठक आज
आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सोमवार 20 अगस्त को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष मंें सायं छह बजे से शुरू होगी।
सद्भावना दिवस का आयोजन आज
राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णयानुसार 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह के द्वारा जिलाधिकारियों को ततसंबंध में जारी निर्देशों का हवाला देते हुए अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि बीस अगस्त की प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सहित सभी कार्यालयों में सदभावना दिवस मनाया जाएगा। आयोजन के तहत अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा प्रतिज्ञा ली जाएगी।
अपर कलेक्टर द्वारा निर्वाचन कार्यो का जायजा
अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने रविवार को बासौदा में निर्वाचन के मद्देनजर सम्पादित किए जाने वाले कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने इलेक्शन सुपरवाईजरों को से कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन कार्यो का सम्पादन समय सीमा मंें कराया जाना अनिवार्य है। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक भी ऐसा पात्र मतदाता जो मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की आर्हता रखता है उसका नाम अनिवार्यतः सूची में शामिल होना चाहिए। वही ऐसे मतदाता जिनके नाम सूची से पृथक किए जाने है और अब तक इस प्रकार की कार्यवाही नही हुई है तो अविलम्ब शीघ्र कराएं। मतदाता सूची पूर्णरूपेण विशुद्व होना चाहिए उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नही होना चाहिए। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने इलेक्शन सुपरवाईजरो को निर्देश दिए कि जेण्डर रेशों और इपिक रेशों आयोग की मंशानुसार कम नही होना चाहिए। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रायः देखने में आया है कि नई बहू का नाम मतदाता सूची में जुडवाने में आनाकानी की जाती है इस प्रकार की कार्यप्रणाली कही परलिक्षित हुई तो संबंधित बीएलओ के साथ-साथ सुपरवाईजर के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे कर जेण्डर रेशो में आए परिवर्तन के कारणों का उल्लेख स्पष्ट दर्शाने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में एसडीएम श्री प्रकाश नायक, तहसीलदार भी मौजूद थे।
राजस्व न्यायालयीन कार्यो का जायजा
अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने रविवार को बासौदा में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी न्यायालय के प्रकरणों का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा प्रकरण दर्ज कराने, आर्डर पारित करने के उपरांत, रिकार्ड रूम में संधारित करने के अलावा राजस्व न्यायालयीन कार्यो को सम्पादित कराने हेतु जारी गाईड लाइन के अनुरूप समय सीमा में उन कार्यो का सम्पादन कर निर्णय पारित हुए है कि नही इत्यादि का औचक निरीक्षण किया।
बालिकाएं सुरक्षित रहें का संदेश जन-जन तक
बालिकाआंे के प्रति हो रही हिंसा के विरोध में सामुदायिक सहभागिता में जनजागरण के तहत जिले में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। खासकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन, फ्लेक्सों के माध्यम से जन-जन को संदेश दिया जा रहा है कि बालिकाएं सुरक्षित रहे यह हम सबका नैतिक दायित्व है। शैक्षणिक संस्थाओं में भी बालिकाओं के प्रति हिंसा को रोकने के लिए जिले में नवाचार किया गया है। प्रार्थना के बाद बालिका हिंसा से बचाव के उपायो की जानकारियों से छात्राओं को अवगत कराया जाता है इसके पश्चात स्कूलों में पढाई शुरू हो रही है इसी प्रकार की शिक्षा विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को भी दी जा रही है। आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से ही बालिका हिंसा के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए हर रोज कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमंे मुख्यतः एकीकृत बाल विकास सेवाएं के सौजन्य से आयोजित जनजागरण कार्यशाला में मुख्य रूप से बालिकाओं के प्रति हो रही हिंसा को कैसे रोेके, सामाजिक जागरूकता को कैसे बढाएं, विभिन्न आयु वर्ग के युवाजनों में आपसी सौहार्द्र और मधुर व्यवहार, भाई बहन पर आधारित हो को बढावा देने, सांस्कृतिक पुर्नजागरण पर बल देते हुए लैंगिग हिंसा के विरोध में समाज के सभी घटको को एकजुट करना इत्यादि बिन्दुओं पर सरल सहज भाषा में जानकारी दी जा रही है। लटेरी परियोजना क्षेत्रांतर्गत आने वाले आंगनबाडी केन्द्रों में बाल पेंटिग के माध्यम से जन-जन को सूचित करने के दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है वही आयोजित कार्यक्रम में संकल्प दिलाकर बालिका हिंसा को रोेकने के लिए प्रतिबद्व किया जा रहा है।
सीएम हेल्पलाइन के फोर्स क्लोज राजस्व प्रकरणों का प्रतिवेदन सहित टीएल में उपस्थित हो
कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राकृतिक प्रकोप के राजस्व विषय से संबंधित प्रकरण जो एल-थ्री, एल-फोर पर फोर्स क्लोज किए गए है। फोर्स क्लोज करने के कारणों का प्रतिवेदन सहित स्वंय एसडीएम टीएल बैठक में उपस्थित हो के निर्देश प्रसारित किए गए है।
2 सितम्बर को आयेंगे म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ
विदिशाः सम्मानीय साथियों आगामी 2 सितम्बर 2018 दिन रविवार को म.प्र. कंाग्रेस कमेटी के सम्मानीय अध्यक्ष कमलनाथ जी गंजबासौदा पधार रहें है। प्रदेष अध्यक्ष जी के आगमन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दिनांक 21.08.2018 दिन मंगलवार प्रातः 10ः30 बजे गुलाबगंज में एवं विदिषा नगर कांग्रेस कमेटी एवं विदिषा ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक दोपहर 1 बजे शगुन गार्डन जिला अस्पताल के सामने आयोजित की गई है। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला विदिषा प्रभारी माननीय अष्विनी शर्मा जी, पूर्व विधायक माननीय जोधाराम गुर्जर जी, पूर्व मंत्री माननीय प्रभुसिंह ठाकुर जी, जिला कंाग्रेस कमेटी विदिषा के अध्यक्ष माननीय डाॅ. मेहताबसिंह यादव जी, म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव श्री शषांक भार्गव जी, विदिषा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी रंधीरसिंह ठाकुर, ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता राकेष कटारे जी, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र भदौरिया, जिला महिला कंाग्रेस अध्यक्ष प्रियंका किरार, जिला एवं ब्लाॅक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, न.पा. के पार्षद, पूर्व पार्षद, पूर्व न.पा. अध्यक्ष एवं जनपद सदस्यगण, सरपंचगण मंडलम एवं सेक्टर कमेटी के अध्यक्षगण समस्त मोर्चा संगठनों के अध्यक्षगण पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। सभी कंाग्रेसजनों की उपस्थित सादर प्रार्थनीय है। बैठक में उपस्थित होने की अपील ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर वीरेन्द्र पीतलिया, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गुलाबगंज अध्यक्ष अनुज लोधी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण अध्यक्ष दीवान किरार।
2 सितम्बर को आयेंगे म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ
विदिशाः सम्मानीय साथियों आगामी 2 सितम्बर 2018 दिन रविवार को म.प्र. कंाग्रेस कमेटी के सम्मानीय अध्यक्ष कमलनाथ जी गंजबासौदा पधार रहें है। प्रदेष अध्यक्ष जी के आगमन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दिनांक 21.08.2018 दिन मंगलवार प्रातः 10ः30 बजे गुलाबगंज में एवं विदिषा नगर कांग्रेस कमेटी एवं विदिषा ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक दोपहर 1 बजे शगुन गार्डन जिला अस्पताल के सामने आयोजित की गई है। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला विदिषा प्रभारी माननीय अष्विनी शर्मा जी, पूर्व विधायक माननीय जोधाराम गुर्जर जी, पूर्व मंत्री माननीय प्रभुसिंह ठाकुर जी, जिला कंाग्रेस कमेटी विदिषा के अध्यक्ष माननीय डाॅ. मेहताबसिंह यादव जी, म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव श्री शषांक भार्गव जी, विदिषा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी रंधीरसिंह ठाकुर, ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता राकेष कटारे जी, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र भदौरिया, जिला महिला कंाग्रेस अध्यक्ष प्रियंका किरार, जिला एवं ब्लाॅक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, न.पा. के पार्षद, पूर्व पार्षद, पूर्व न.पा. अध्यक्ष एवं जनपद सदस्यगण, सरपंचगण मंडलम एवं सेक्टर कमेटी के अध्यक्षगण समस्त मोर्चा संगठनों के अध्यक्षगण पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। सभी कंाग्रेसजनों की उपस्थित सादर प्रार्थनीय है। बैठक में उपस्थित होने की अपील ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर वीरेन्द्र पीतलिया, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गुलाबगंज अध्यक्ष अनुज लोधी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण अध्यक्ष दीवान किरार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें