हाजीपुर , 22 अगस्त, बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र में बुधवार को खेत में काम कर रहे व्यक्तियों पर अचानक हमला कर भाग रहे एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मारा गया व्यक्ति झारखंड के गुमला का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, चकिसा गांव के खेत में कुछ लोग काम कर रहे थे। तभी चार लोग अचानक खुरपी और कुदाल लेकर खेत में घुस गए और काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ लिया जबकि तीन अन्य फरार हो गए। पकड़े गए हमलावर की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जंदाहा के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मरने वाले युवक की जेब से एक आधारकार्ड बरामद किया गया है, जिसके आधार पर मृतक की पहचान गुमला निवासी पहना मुंडा के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि खेत में काम कर रहे लोगों पर हमला करने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है व मामले की छानबीन की जा रही है।
बुधवार, 22 अगस्त 2018
बिहार के वैशाली में ग्रामीणों ने हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें