सबसे पहले सफेदवस्त्रधारी फादरों ने मैन गेट जाम करके रोड पर जल ठहराव में सहायक बने, इसके बाद खाकीवर्दीधारी मुंशीजी ने गली में मिट्टी भरके पानी बहाव को रोक दिया
पटना: एक मिशनरी संस्था द्वारा बांस की चचरी बना दी गयी है.ऐसा करने से ट्रेनिंग करने जाने वालों को कुछ दूरी तक पानी में हेलना नहीं पड़ रहा है.वैसे तो पूरा एक्स.टी.टी. आई.रोड जलमग्न है.लोग परेशान हैं. संदीप क्लोसन कहते हैं कि मजे की बात है कि रोड और भूगर्भ नाला निर्माण किया गया.दोनों जलमग्न होने से जर्जर हो गया है.चलना मुश्किल है.यह देखा गया कि एक हाथ में स्कूली बैंग दूसरे हाथ में चप्पल उठा चल रहे हैं.वह भी बैलेसकर चलना पड़ता है.ऐसा नहीं करने से गिरने की संभावना बढ़ जाती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें