दुमका : 25 लाख रुपये की बिजली चोरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 सितंबर 2018

दुमका : 25 लाख रुपये की बिजली चोरी

 अविनाश एग्रो फूड प्राईवेट लिमिटेड रानेश्वर  के विरुद्ध   थाना कांड संख्या 42/18 के तहत मामला दर्ज 
25-lacs-power-theft-dumka
दुमका : अविनाश एग्रो फूड प्राईवेट लिमिटेड, रानेश्वर, दुमका द्वारा 25 लाख रुपये की बिजली चोरी का मामला दिन-व-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। स्वीकृत विद्युत भार 10 एच पी के स्थान पर उपभोक्ता सुन्दर कुमार चौधरी (उपभोक्ता क्रम संख्याः आ एन एस एल टी 00166) द्वारा अवैध तरीके से 412 एच पी विद्युत भार का उपयोग किया गया जिससे विद्युत निगम को 25 लाख रुपये की क्षति पहुँची है। कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार (विआप्र रानेश्वर) ने 28 सितम्बर 18 को विद्युत उर्जा चोरी करने के विरुद्ध धारा 135 इंडियन इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत उपभोक्ता श्री चौधरी को आरोपी बनाते हुए रानेश्वर थाना कांड संख्या 42/18 के तहत एक मामला दर्ज कराया है। 28 सितम्बर को कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार के अलावे विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, दुमका सरताज कुरैशी, सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, दुमका (ग्रामीण) अभय मोहन सहाय, अवधेश कुमार बख्शी, सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, दुमका (शहरी) स वि अभि विद्युत आपूर्ति, अवर प्रमण्डल, बासुकीनाथ व विभागीय मिस्त्री की संयुक्त छापेमारी टीम अविनाश एग्रो फूड प्रा0 लि0 दोपहर को छापेमारी के लिये स्थल पर पहुँची। निरीक्षण में पाया गया कि सुन्दर कुमार चौधरी (उपभोक्ता संख्या आर एन एस एल टी 00166) का स्वीकृत विद्युत भार 10 एच पी है किन्तु पूरे औद्योगिक परिसर में 412 एच पी विद्युत भार का उपयोग पाया गया। सभी विद्युत उपकरण विभागीय विद्युत लाईन से जुड़े हुए थे। उपरोक्त से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर अधिकृत व्यक्ति व छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारियों का हस्ताक्षर लिया गया। औद्योगिक परिसर में उर्जा मीटर की जाँच भी छापेमारी दल द्वारा किया गया। जाँच में मीटर बॉक्स सील संख्या 5809378 व 5809377 भी टूटा हुआ पाया गया। उपभोक्ता श्री चौधरी द्वारा उपरोक्त परिसर में 350 के वी ए एमटी कनेक्शन हेतु विभाग को एक आवेदन दिया गया था किन्तु कनेक्शन से संबंधित औपचारिकताओं को पूर्ण नहीं किया गया, परिणामस्वरुप विभाग द्वारा 350 के वी ए एमटी कनेक्शन चालू नहीं किया गया। स्वीकृत विद्युत भार से श्री चौधरी के एग्रो फूड प्राईवेट लिमिटेड परिसर में उच्चतर टैरिफ में उपयोग करने के कारण झारखण्ड विद्युत वितरण निगम को अनुमानित 25 लाख रुपये की क्षति पहुँचायी गई। छापेमारी टीम ने उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन काटते हुए लोड इन्स्पेक्शन व मीटर इन्स्पेक्शन रिपोर्ट की जब्ती सूची बनाई गई। 

कोई टिप्पणी नहीं: