बेगूसराय : दिनकर शिखर से सम्मानित हुये साहित्यिक पाँच सितारे। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

बेगूसराय : दिनकर शिखर से सम्मानित हुये साहित्यिक पाँच सितारे।

5-litreture-awarded-dinkar-samman
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) साहित्य के पाँच सितारों को दिनकर फिल्मसिटी ने किया सम्मानित।बेगूसराय, बिहार की पाँच प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं भोजपुरी,मैथिली,अंगिका, बज्जिका और मगही के प्रमुख रचनाकारों को उनके साहित्यिक योगदान पर दिनकर जयंती की पूर्वसंध्या पर शनिवार को राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी ने अपने शनिचरा स्थान स्थित परिसर में ही "दिनकर शिखर सम्मान" से सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक हितलाल पाठक ने एवम संचालन फिल्मसिटी के संस्थापक व चर्चित अभिनेता अमिय कश्यप ने किया।मगही के लिए बाढ़ के अचुआरा निवासी हेमंत कुमार,भोजपुरी के लिए छपरा के मुशहरी निवासी शिवेंद्र पांडे जी, मैथिली के लिए समस्तीपुर के कोनैला की चित्ररेखा देवी,बज्जिका के लिए पटोरी के सिरदिलपुर निवासी द्वारिका राय सुबोध और अंगिका के लिए बेगूसराय के बीहट निवासी रंजना सिंह को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार चाँद मुसाफ़िर,फ़िल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज,उच्च विद्यालय बागवाड़ा के पूर्व प्रधानाध्यापक बासुकी नाथ सिंह, प्रख्यात ग़ज़लकार गोविंद राकेश, सुप्रसिद्ध कवि प्रफुल्लचन्द्र मिश्रा,शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह,शिक्षाविद चंद्रशेखर चौरसिया, पत्रकार प्रभाकर कुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।चाँद मुसाफ़िर ने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार के साहित्यिक व सांस्कृतिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।वक्ताओं ने सामाजिक सांस्कृतिक विकास में फिल्मसिटी के कार्यक्रमों की सराहना की।मौके पर प्रत्यक्ष गवाह पत्रिका के संपादक पुष्कर प्रसाद सिंह,प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल पतंग,सुप्रसिद्ध साहित्यकार सत्यसंध भारद्वाज, फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ,सिने अभिनेता देवानंद सिंह, निर्देशक अरविंद पासवान, युवा सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं: