अभिरंग ने दिया स्वच्छता का सन्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

अभिरंग ने दिया स्वच्छता का सन्देश

abhirang-clean-india-messege
दिल्ली (आर्यावर्त डेस्क) ।  देश भर में चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हिन्दू कालेज में हिंदी नाट्य संस्था 'अभिरंग' द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के सहयोग से हुए इस नाटक में सफाई, स्वास्थ्य और नागरिक दायित्व बोध का सन्देश दिया गया था। तीन छोटी छोटी कहानियों का आधार लेकर अभिरंग के विद्यार्थी कलाकारों विनीत काण्डपाल, श्वेता, राहुल, ओशिमा, उषा, अजीत यादव, काजल साहू, विकाश मौर्या, अमित शाह, आशीष कुमार, सोनू कुमार, अमन पटेल, पीयूष मीणा, कमलेश और शुभम यादव ने विभिन्न भूमिकाओं में अपने प्रभावी अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। नाटक में लोकप्रिय फिल्मी गीतों के आधार पर सफाई का सन्देश देने वाले गीतों की पैरोडी को दर्शकों ने विशेष पसंद किया। रंगकर्मी और अभिनेता आशीष मोदी के निर्देशकीय सहयोग से मंचित इस नाटक को देखने के लिए कालेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मंचन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ विजया सती, अभिरंग के परामर्शदाता डॉ पल्लव, नेशनल केडेट कोर के डॉ हरींद्र कुमार, हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ रचना सिंह सहित अनेक शिक्षक भी उपस्थित थे।  आयोजन के बाद अभिरंग के विद्यार्थी संयोजक विनीत कांडपाल ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर में अभिरंग के तत्वावधान में प्रसिद्ध कथाकार प्रवीण कुमार की कहानी 'छबीला रंगबाज का शहर' का मंचन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: