बिहार : एक्स.टी.टी.आई.के रेक्टर फादर जोसेफ से समाधान निकाल देने का आग्रह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 सितंबर 2018

बिहार : एक्स.टी.टी.आई.के रेक्टर फादर जोसेफ से समाधान निकाल देने का आग्रह

पटना धर्मप्रांत है 99 साल पुराना
ask-solution-for-x-tti-recter-father-josef
पटना: पटना धर्मप्रांत 99 साल का है. इस धर्मप्रांत का प्रथम बिशप लुइस बानहुक हैं.द्वितीय बर्नड सुलेमन हैं.तृतीय अगस्टीन बिल्डरमूथ हैं.चतुर्थ बेनेडिक्ट जौन ओस्ता हैं और पंचम विलियम डिसूजा हैं. संत पिता बेनेडिक्ट पद्रहवें ने अपने घोषण पत्र में कहा कि पटना भिखारिट को इलाहाबाद से अलग कर दिया जा रहा है और नेपाल भिकारिट को पटना में जोड़ दिया जा रहा है.वह ऐतिहासिक दिवस 10 सितंबर, 1919 है. प्रथम बिशप लुइस बानहुक के कार्यकाल में अमेरिका से जैसुइट 6 मार्च 1921 को आए थे.आज जैसुइट प्रिस्ट का बोलबाला है.नीचे से ऊपर के पदों पर काबिज हैं और बेहतर से बेहतर परिणाम देने को दृढ़संकल्प हैं. इनके द्वारा 99 साल में पटना धर्मप्रांत में उल्लेखनीय काम किया गया है.सहस्त्रादि वर्ष में भी उम्मीद है.  इधर एक समस्या को लेकर मरियम टोला और एक्स.टी.टी.आई.रोड के किनारे रहने वाले आक्रोशित हैं.उनका कहना है कि एक्स.टी.टी. आई.रोड पर जलभराव होने के बाद एक्स.टी.टी.आई.के रेक्टर ने मुख्य गेट ही बंद कर दिया है.लोग बचपन से लेकर पचपन तक गेट से होकर सिर झुकाने चर्च में जाते थे.गेट बंद होने से परेशानी बढ़ गयी है.लोगों को दीघा-आशियाना रोड पर आकर ही एक्स.टी.टी.आई.में जाकर मिस्सा सुनेंगे. इस बाबत संदीप  क्लोसन कहते हैं कि आर्च बिशप और पल्ली पुरोहित से बात हुई है.कोई रास्ता निकालने की बात कह रहे थे मगर रास्ता निकला नहीं. संदीप ने एक्स.टी.टी.आई.के रेक्टर फादर जोसेफ से समाधान निकालने पर बल दिया है. 

कोई टिप्पणी नहीं: