बेगूसराय : एआईएसएफ के युवा छात्रों ने क्रिकेट खेलकर किया भारत बन्द का समर्थन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 सितंबर 2018

बेगूसराय : एआईएसएफ के युवा छात्रों ने क्रिकेट खेलकर किया भारत बन्द का समर्थन।

साथ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी सड़कों पर बैठक करते हुए किया सड़कों का चक्का जाम।
bharat-band-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार), महंगाई में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ भारत बंद के समर्थन में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 पर क्रिकेट खेला जिसमें एक तरफ एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कप्तानी किया तथा दूसरी तरफ जयंत कुमार ने किया। सजग सिंह की कप्तानी में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने टास जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा एवं सजग सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 75 रन बनाया और जयंत कुमार को हरा दिया। क्रिकेट के बाद एक सभा का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा की वर्तमान सरकार में महंगाई इतना आसमान छू लिया है की आम आम आम की जिंदगी जीना हराम हो गया है। गरीब का पेट भरना मुश्किल हो गया है। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। पूंजीपति की गोद में बैठकर केंद्र सरकार महंगाई बढ़ा कर पूंजीपतियों को मुनाफा पहुंचा रहा है और गरीबों को जीना मुहाल कर दिया है। जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि राफेल विमान घोटाला का सीबीआई जांच हो एवं पेट्रोल डीजल के अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए आज की बंदी का समर्थन हमारा संगठन पूरे देश भर में अपने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत भारत बंद का समर्थन कर रहा है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार ने कहा कि देशभर में वर्तमान सरकार चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे किए थे की बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा और उसके बिल्कुल विपरीत आज बेरोजगारों की लंबी फौज हमारे देश के अंदर लग गई है। हमारा संगठन इस भारत बंद के माध्यम से यह मांग करता है कि बेरोजगारों को या तो रोजगार दे या उसे बेरोजगारी भत्ता दे। जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा ने कहा कि वर्तमान सरकार को देश की जनता से कोई मतलब नहीं है। सरकार पूंजीपतियों को खुश करने के लिए देश की गरीब जनता को आत्महत्या और मरने के लिए छोड़ दिया है। इसी के खिलाफ आज भारत बैंड में हमारे साथ जिले देश के तमाम संगठनों का समर्थन संयुक्त रुप से प्राप्त है।*वहीं दूसरी तरफ पूर्व कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह अधिवक्ता शांति स्वामी, सार्जन सिंह आदि कई कार्यकर्ताओं ने बैठक में शामिल हो बन्द को सफल बनाने के लीये अपनी सहभागिता दर्ज करायी*।*इधर कालीस्थान चौक पर nsui के रवि कुमार ने अपने पूरे टीम के साथ भारत बन्द में शांतिपूर्ण माहौल कायम करते हुए बन्दी को सफल बनाने में सफल रहे*।**भारत बंद का समर्थन करने के दौरान हो रहे क्रिकेट में ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, नगर सह सचिव गौरव कुमार, शाहरुख खान, मिंटू सिंह, टाइगर खान, हाशमी रोज, अरशद, दीपक कुमार, ताजुद्दीन, प्रीतम कुमार गोलू, रवि भूषण, गुड्डू कुमार, प्रिंस कुमार, उपमहापौर राजीव रंजन भी समर्थन में शामिल हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं: