बिहार : भाजपा हराओ-देश बचाओं रैली की तैयारी को लेकर निकाला गया जन अभियान जीप जत्था - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 सितंबर 2018

बिहार : भाजपा हराओ-देश बचाओं रैली की तैयारी को लेकर निकाला गया जन अभियान जीप जत्था

bjp-hatao-desh-bachao-rally
पटना, 30 सितम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 25 अक्टूबर, 2018 को गाँधी मैदान, पटना में आयोजित भाजपा हराओ-देष बचाओं रैली की तैयारी को लेकर निकाला गया जन अभियान जीप जत्था दो अक्टूबर को खगड़िया में समाप्त हो जायेगा। जीप जत्था समाप्त होने के साथ ही बैठकों की दौर शुरू हो जायेगी। पार्टी राज्य परिषद की बैठक 6 अक्टूबर को पटना में होगी। इस बैठक में भाकपा राष्ट्रीय सचिव के. नारायणा भाग लेंगे। राज्य परिषद की बैठक के बाद जिला परिषद, अंचल परिषद, शाखा की बैठक शुरू होगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बयान जारी कर कहा कि 25 अक्टूबर को गाँधी मैदान में में आयोजित भाजपा हराओ देष बचाओं रैली की तैयारी पूरे राज्य में जोर-षोर से चल रहा है। रैली केन्द्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं साम्प्रदायिकता के खिलाफ आयोजित है। पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस की कीमत में बेतहाषा वृद्धि, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर हो रहे जुल्म, संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे हमले और राफेल खरीद में हुए भारी घोटाले के खिलाफ रैली में भाग लेने के लिए पार्टी के महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी, राष्ट्रीय सचिव व सांसद डी. राजा, राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, राष्ट्रीय सचिव रमेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय सचिव के. नारायणा, जे.एन.यू. छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार अपनी सहमति दे चुके है। उन्होंने कहा कि एक तरफ केन्द्र सरकार पेट्रोल, डीजल और घेरलू गैस की कीमत में बढ़ोतरी कर लोगों को महंगाई में जीने को मजबूर कर दी है तो दूसरी तरफ बिहार में चल रही लोक कल्याणकारी योजनाओं में लूट मची हुई है। राज्य में विधि व्यवस्थ चैपट हो गई है। हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं आम हो गयी है। माॅब लिंचीग की घटनाएं भी बिहार में होने लगी है। इन सभी सवालों को लेकर रैली आयोजित की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: