दुमका : देश को पीछे ले जा रही भाजपा सरकार: सांसद विजय हांसदा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 सितंबर 2018

दुमका : देश को पीछे ले जा रही भाजपा सरकार: सांसद विजय हांसदा

bjp-taking-back-nation
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) पेट्रोल डीजल की क़ीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ झामुमों नेताओं व कार्यकर्ता ने सोमवार को भाजपा सरकार के खिलाफ बैलगाड़ी, ठेला, रिक्सा के साथ प्रदर्शन किया।  पाकुड़ शहर में केंद्र सरकार मुर्दाबाद, रघुवर सरकार गद्दी छोड़ो, पेट्रोल डीजल के दाम वापस लो का नारा गूंजता रहा। शहर के पुराना सदर अस्पताल से प्रदर्शन की शुरुआत की गई जो प्रखंड कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। इसका नेतृत्व झामुमो जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव ने किया। संचालन प्रखण्ड उपाध्यक्ष अताउर रहमान ने किया। मुख्य अतिथि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय  हांसदा  बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए। सांसद श्री हांसदा ने कहा कि देश में डीजल, पेट्रोल रसोई गैस की कीमतों में हो रहे वृद्धि के कारण आम जनता परेशान है। बढ़ती महगाई से जनता परेशान है। डॉलर के मुकाबले रुपैया लगातार गिर रह है। पेट्रोल डीजल और गैस के दामों में बढ़ोतरी का बोझ आम जनता पर पड़ा है। सांसद विजय हांसदा ने कहा कि यह सरकार किसी की नहीं सुन रही है। पेट्रोल की कीमतों से देश के लगभग 60 करोड़ लोगों की जिंदगी सीधे प्रभावित होती है, पर सरकार को  इससे कोई  लेना देना नहीं है। जनता की मजबूरी सरकार को नहीं दिख रही है।  उन्होंने कहा मात्र 1 दिन में पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी देश भर से केंद्र सरकार के खजाने में 650 करोड़ रुपए आते हैं। राज्य की सरकारें वैट से 456 करोड़ की कमाई करती है पेट्रोलियम कंपनी को 1 दिन में पेट्रोल डीजल बेचने से 120 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हो रहा है पर सरकार दाम घटाने को तैयार नहीं है। जे.एम.एम जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि  अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेलों की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है वहीं भारत में प्रत्येक सप्ताह पेट्रोल डीजल में बढ़ोतरी हो रही है। आम जनता को आगे आकर साथ देने की जरूरत है भाजपा सरकार जनता को बेकूफ़ बनाने में लगे हुए है। देश मे सरकार विकास नहीं विनाश कर रही है। उन्होंने कहा कि देश आजाद होने के बाद भी आज जनता अपने आप को गुलामी महसूस कर रहा है। मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, झामुमो नेत्री डौली पांडे, सानू मुखिया, पंचलाल यादव, मुस्लोउद्दीन शेख, फिरोज अली, भगवती गुप्ता, अब्दुल रसीद, हबीबुर रहमान, कमरुद्दीन शेख, मंगल मरांडी, कौसर आलम, ज़ाकिर हुसैन, महमूद आलम, फजलुर रहमान, अजफारुल शेख,  खैरुल आलम, रफिजुद्दीन शेख, वीरू घोष, मुकलेसुर रहमान, शेख रहमतुल्ला, आबूताहिर, सफीकुल आलम, अफजल हुसैन, अब्दुल समद, आलमगीर आलम, अब्दुल आलिम, मंजूर आलम, दानारुल शेख, यूसुफ खान, अब्दुल काफी, मो.कमरुद्दीन, महबूब आलम, अलेकुल आलम, आबेदुर रहमान, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: