जमशेदपुर : रोटरी की पाठशाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 सितंबर 2018

जमशेदपुर : रोटरी की पाठशाला


 जमशेदपुर : 9 सितंबर , रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर, दलमा और रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर , मिडटाउन के संयुक्त तत्वाधान में डिजिटल कनेक्ट पर रोटरी की पाठशाला नामक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमे जमशेदपुर के अलावा रोटरी 3250 के  दूसरे शहरों से भी रोटेरियन ने भाग लिया.  सेमिनार के शुरू में रोटरी के परंपरा के अनुसार राष्ट्रगान से हुआ. राष्ट्रगान के बाद डीजीएन(DGN) रोटेरियन राजेन गंडोत्रा, पीडीजी(PDG) रोटेरियन संदीप नारंग, पूर्व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रोटेरियन प्रतिम बनर्जी , एजी (AG) रोटेरियन आलोका नंदा , एजी रोटेरियन सुप्ति कनौजिया , मिडटाउन के प्रेसिडेंट रोटेरियन आलोक, एवं दलमा के रोटेरियन मुरली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया . रोटेरियन प्रतिम बनर्जी ने कहा अब हम पूर्ण तरह से डिजिटल हैं इसलिए हमें उसका लाभ उठाना चाहिए. दूसरों से पूछकर काम करने के बदले हमें खुद माई रोटरी,(MY ROTARY)रोटरी सेंट्रल में जाकर उसका लाभ उठाना चाहिए और खुद से पढ़कर जानकारी हासिल करना चाहिए। रोटरी सेंट्रल में हर वो जानकारी उपलब्ध है जिसपर हम रोटरी में काम करते हैं.


अपने क्षेत्र के अनुभवी एवं टाटा स्टील एवं एक्स एल आर आई से अवकाश प्राप्त श्री जीतू सिंह ने नेतृवत पर प्रकाश डाला और नेतृत्व कैसी होनी चाहिए , सही नेतृत्व क्या होता है इसकी जानकारी दी. डीजीएन रोटेरियन राजेन्द्र गंडोत्रा ने रोटरी फाउंडेशन में हम पैसे क्यों दें कैसे दें और हमारे पैसे का किस प्रकार सही इस्तेमाल होता है उसपर प्रकाश डाला और उपस्थित रोटेरियन को जानकारी दे लाभान्वित किया . पीडीजी रोटेरियन संदीप नारंग ने वैश्विक अनुदान और डिस्ट्रिक्ट अनुदान पर प्रकाश डाला और हमारे क्लब को डिस्ट्रिक्ट या वैश्विक अनुदान किस प्रकार मिल सकता है और उसके क्या क्या मानदंड है पर बहुत ही सहज ढंग से प्रकाश डाला।  कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन देवव्रत बनर्जी, रोटेरियन आशीष दस, रोटेरियन मोईन खान और रोटेरियन मुरली मनोहर का बहुत बड़ा योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब जमशेदपुर, दलमा के सेक्रेटरी रोटेरियन मुरली मनोहर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन मोना बहादुर ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: