बिहार : संत इग्नासियुस मिशन स्कूल छत से प्लास्टर का मलवा गिरने से एक की मौत, 8 घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 सितंबर 2018

बिहार : संत इग्नासियुस मिशन स्कूल छत से प्लास्टर का मलवा गिरने से एक की मौत, 8 घायल

boys-injured-in-school-plaster-colapsed
बेतिया: बेतिया चर्च रोड पर है संत इग्नासियुस मध्य स्कूल.इसे मिशन स्कूल भी कहा जाता है.आज यहां कोहराम मच गया. क्लास 1A की छत का एक हिस्से का प्लास्टर का मलवा गिर गया. इस तरह के प्रत्याशित हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी और आठ बच्चे घायल हैं.घायलों को एमजेके हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.राजगुरू चौक के पास रहने वाला वैभव राज गंभीर रुप से घायल है परंतु खतरे से बाहर है.इस बीच सीएम नीतीश कुमार हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है.

 परिजन हर दिन की तरह तैयार करके लाडलों को स्कूल भेजे थे
अपने लाडलों को परिजन तैयार करके मिशन स्कूल भेजे थे.उनको क्या मालूम था कि सरकारी योजना के द्वारा निर्मित भवन की तरह मिशनरी भवन है जो बड़े हादसों का गवाह बन जाएगा.स्कूल असेम्बली के बाद बच्चे क्लास रूम में गए पढ़ रहे थे.सब कुछ सामान्य था.कुछ समय के बाद अचानक क्लास रूम 1A में धराम की आवाज हुई.उक्त क्लास के एक हिस्से से प्लास्टर का मलवा गिरा.उस हिस्से में बैठे बच्चे चपेट में आ गए.इसमें एक की मौत हो गयी और 8 से अधिक बच्चे घायल हो गए.इन बच्चों का इलाज एमजेके हॉस्पिटल में चल रहा है.

डी.एम. और एस.एस.पी.पहुंचे स्कूल
हादसे की खबर सुनते ही जिले डी.एम. व एस.एस.पी.स्कूल पहुंचे. आक्रोशित परिजनों व अन्य लोगों को समझाकर शांत करने में सफल हो गये.वहीं प्रशासन ने वज्र वाहन भी तैनात रखा.कुछ ही समय के बाद व्रज वाहन की पुलिसकर्मियों की सहायता लेनी पड़ गयी.सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.तब जाकर  सड़क पर वाहन सामान्य ढंग से चले.

जांच के द्येरे में मिशन स्कूल
बिहार नगरपालिका अधिनियम के सुंगत प्रावधानों के अंतर्गत बेतिया शहरी क्षेत्र में अवस्थित सभी सरकारी /गैर सरकारी विद्यालयों के भवनों को ठीक होने/कंडेम होने एवं उनकी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति के निरीक्षण हेतु समिति गठन किया गया है. इस समिति के अध्यक्ष कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद,बेतिया होंगे.समिति के चार सदस्य होंगे.ये हैं कार्यपालक अभियंता ,भवन प्रमंडल,बेतिया, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य  विभाग,बेतिया, कार्यपालक अभियंता ,पथ प्रमंडल,बेतिया व सहायक अभियंता,भवन प्रमंडल,बेतिया. जिला पदाधिकारी ने समिति को निदेश दिया है कि बेतिया नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित सभी सरकारी /गैर सरकारी विद्यालयों के भवनों की गहनता पूर्वक जांच करेंगे.विशेषकर मिशन मध्य विद्यालय,बेतिया के भवन की तकनीकी पक्षों के दृष्टिगत  गहन जांच सुनिश्चित करेंगे.यदि किसी भी भवन की स्थिति परित्यक्त योग्य हो तो उसे तत्क्षण बंद करते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चत करेंगे.निरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त होने तक मिशन मध्य विद्यालय,बेतिया में पठन- पाठन का कार्य पूर्णत: स्थगित रहेगा.यह आज 25.09.18 को ज्ञापांक 1622 से जारी किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: