बिहार : संत विनाेबा भावे की कृतित्व व व्यक्तित्व के कायल लोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

बिहार : संत विनाेबा भावे की कृतित्व व व्यक्तित्व के कायल लोग

celebrate-binova-bhave-birth-anniversery
कुर्सेला : आज समारोह पूर्ण ढंग से विनायक नाराहरि भावे का 123 वां जन्म जयंती मनाया गया.इस अवसर आचार्य विनोबा की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि दी गयी.इस समारोह में भूदान किसान और भूदान भूमि प्राप्तकर्ता शामिल हुए. यह आयोजन  प्रगति ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले किया गया.मौके पर भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनाेबा भावे जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर व्यापक प्रकाश वक्ताओं ने डाला. वहीं विघटित बिहार भूदान  समिति से जुड़े कर्मियों का बुरा हाल पर चिंता व्यक्त की गयी. इन कर्मियों को साल के बारह महीने में केवल 5-6 माह का वेतन देकर टरका दिया जाता है.जिला भूदान कार्यालय, कटिहार का हाल है कि 47 माह का वेतन बकाया है. यहां के सर्वोदय आश्रम, गांधी घर में  सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी को विघटित बिहार भूदान यज्ञ समिति का अध्यक्ष बनाया जाए. मुख्य अतिथि प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी, विशिष्ट अतिथि समेली प्रखंड के पूर्व प्रमुख मणिकांत यादव,अतिथि युवा नेता अर्जुन सहनी,समेली प्रखंड के प्रखंड समन्वयक राजकुमार भारती,कुर्सेला प्रखंड के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार समारोह के रौनकदार हस्ति रहे.प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हरि प्रसाद मंडल ने समारोह की अध्यक्षता की.  

कोई टिप्पणी नहीं: