बेतिया। और बच्चे सड़क पर उतर गए.कलम थामने वाले हाथों में प्ले कार्ड.इस प्ले कार्ड में मोटी अक्षरों में लिखा.हमारा संत स्तानिसलाउस मिड्ल स्कूल को खोला जाएं. इन बच्चों को मालूम है कि संत अलोसियुस मध्य स्कूल की छत से प्लास्टर गिरने से वैभव राज की अकाल मौत हो गयी है.कई बच्चे द्यायल हैं. इसके आलोक में जिला प्रशासन ने नगर निगम अंतर्गत सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है.इन स्कूलों के भवनों को खासकर संत अलोसियुस मध्य विघालय के भवनों की जांच संघन रूप से करने का आदेश निर्गत है. इसकी जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच टीम है.जो जांच कर रही है. इस बीच फेसबुक पर खबर वायरल है कि डी.एम. साहब ने 1957 में निर्मित संत अलोसियुस मध्य विघालय को ढाहने का अादेश निर्गत कर दिए है? बच्चों का कहना है कि समय सीमा के अंदर ही जांच और परिणाम सामने आएं.आखिर हमलोग पेंडुलम की तरह झूलते रहेंगे? सर आप ही समाधान निकाल दीजिए नहीं तो हमलोगों का भविष्य खराब हो जाएगा.
शनिवार, 29 सितंबर 2018
बिहार : और बच्चे सड़क पर उतर गए हमारा स्कूल खोल दिया जाएं
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें