संत अलोसियुस मध्य विद्यालय में 25 सितंबर को हादसा, जिला प्रशासन द्वारा 11स्थलों पर दण्डाधिकारी नियुक्त होने पर भी 26 सितंबर को मिस्सा पूजा नहीं, एक दिन सुरक्षा के नाम पर मिस्सा नहीं करने के बाद मिस्सा 27 सितंबर से शुरू
बेतिया,(पश्चिमी चम्पारण)। ईसाई समुदाय ने बेतिया चर्च में 27 सितंबर को बेतिया क्षेत्र में प्रार्थना की.वह आज भी जारी रहा. बता दें कि संत अलोसियुस मध्य विद्यालय के कक्षा 1A के भवन के प्लास्टर टूट कर गिरने से वैभव राज की मृत्यु 25 सितंबर को हो गई. इसके आलोक में जिला प्रशासन ने ईसाई संस्थानों व चर्च के चिंहित 11स्थलों पर दण्डाधिकारी नियुक्त कर दिए.वहीं इस हादसे के बाद से ही चर्च में पूजा करना बंद कर दी गई. चर्च में 26 सितंबर को मिस्सा पूजा नहीं की गई.हां एक दिन के बाद सुरक्षा के नाम पर मिस्सा पूजा 27 सितंबर से शुरू कर दी गई. समझा जाता है कि पल्ली पुरोहित के अविवेक पूर्ण कदम है.क्या गैर ईसाइयों की हरकत से ईसाई समुदाय कार्य करेंगे.आक्रोशित लोगों ने सवाल उडाया है. हादसा के द्वितीय दिन 27 सितंबर को चर्च में शांति के लिए प्रार्थना की गई.जो आज भी जारी रहा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें