मधुबनी : निर्वाचकों की सुविधा हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 सितंबर 2018

मधुबनी : निर्वाचकों की सुविधा हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना

control-room-for-election-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 10, सितंबर 18, निर्वाचन विभाग,बिहार पटना के द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2019 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 01.09.2018 को प्रारूप प्रकाषन तथा दिनांक 01.09.2018 से 31.10.2018 तक दावा/आपत्ति प्राप्त किया जायेगा। दिनांक 04.01.2019 को अंतिम प्रकाषन निर्धारित है। पुनरीक्षण अवधि में निर्वाचकों की सुविधा हेतु श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। जिला स्तर पर जिला सांख्यिकी कार्यालय में जिला नियंत्रण की स्थापना करने एवं श्री सोमेष्वर प्रसाद,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,मधुबनी को जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06276-222112, तथा मोबाईल नं. 8544429940 है। इस दूरभाष पर पुनरीक्षण अवधि में निर्वाचकों की सुविधा हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है।  कार्यालय अवधि में उपरोक्त दूरभाष पर लोग अपनी समस्याओं के निदान हेतु संपर्क कर सकते है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी को निदेषित किया गया है कि वे अपने स्तर से अपने कार्यालय के कर्मी को नियंत्रध्ण कक्ष में पंजी के साथ प्रतिनियुक्त करते हुए प्रतिनियुक्त कर्मी को आदेषित करना सुनिष्चित करेंगे,कि विभागीय निदेष के आलोक में कार्यालय अवधि में जिला नियंत्रण कक्ष के कार्यो का निष्पादन करते हुए आने वाले काॅल से संबंधित पंजी संधारित करेंगे एवं आवष्यकतानुसार प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएंेगे। इस क्रम में विषेष अभियान दिवस के दिन भी कार्यालय से बी.एल.ओ/ए.ई.आर.ओ/ई.आर.ओ. द्वारा किए जा रहे कार्याे का अनुश्रवण भी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: