भाकपा राज्य सचिव ने लाल झंडी दिखा कर जीप जत्था रवाना किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

भाकपा राज्य सचिव ने लाल झंडी दिखा कर जीप जत्था रवाना किया


cpi-depart-jeep-rally-patna
पटना, 22 सितम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने जनषक्ति भवन से शनिवार को 25 अक्टूबर को गांधी मैदान भाजपा हराओ देष बचाओ रैली की तैयारी को लेकर 8 जीप जत्था को झंडी दिखाकर रवाना किया यह जीप जत्था राज्य के आठ स्थानों से निकलेगा जो 1 अक्टूबर तक बिहार के सभी जिलों में भ्रमण करेगा और सभा आयोजित करेगा। उन्होंने इस मौके पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 25 अक्टूबर को विराट रैली आयेाजित की गई है।  रैली को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए पूरे बिहार को आठ जोन में बाटा गया है। प्रत्येक जोन में एक जन जागरण अभियान दल जीप से भ्रमण करेगा। प्रत्येक अभियान दल में कम से कम राज्य के तीन नेता रहेंगे। अभियान दल के नेता अपने भ्रमण के क्रम में जगह-जगह सभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने ने कहा कि बिहार में नीतीष और मोदी की सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में फसी हुयी है। महिला सषक्तकरण की बातें करने वाली सरकार ने मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह जैसी घटना घटती है। इसे पूरे देष में बिहार शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में बैठकी मोदी सरकार लोगों का फासीवादी हमले कर रही है। पेट्रोल-डीजल की दाम आसमान छूने लगे हैं। महंगाई बढ़ गयी वही रूपये का अमूल्यन लगातार जारी है। राॅफेल सौदे में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने स्थिति स्पष्ट कर दी है कि भारत सरकार ने ही अबानी को चुना ।अभियान दल का पहला जत्था बेतिया से 23 सितम्बर को 10 बजे दिन में प्रस्थान करेगा। दो दिन पष्चिम चंपारण, दो दिन पूर्वी चंपारण, एक दिन षिवहर और दो दिन सीतामढ़ी जिले में भ्रमण करते हुए 29 सितम्बर को संध्या छह बजे मुजफ्फरपुर जिला में प्रवेष करेगा। दो दिन मुजफ्फरपुर जिला में अभियान करेगा। दो दिन मुजफ्फरपुर जिला में अभियान का कार्यक्रम चलाकर 1 अक्टूबर को समाप्त हो जायगा। दूसरा जत्था 23 सितम्बर को गोपालगंज जिला में राजापट्टी कोठी से 11 बजे दिन में प्रस्थान करेगा। गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों में भ्रमण एवं सभा को संबोधित करते हुए 29 सितम्बर को वैषाली जिला में प्रवेष करेगा। दो दिन वैषाली जिला में भ्रमण के बाद 1 अक्टूबर को अभियान दल पटना वापस हो जायगा। उसी तरह तीसरा अभियान दल 23 सितम्बर को मधुबनी से प्रस्थान करेगा। मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, जिलों का भ्रमण करते हुए अभियान दल 1 अक्टूबर खगड़िया, बेगूसराय जिला में प्रवेष करेगा। वहां दो दिनों तक भ्रमण करने के बाद अभियान समाप्त हो जायगा। चैथा अभियान दल 23 सितम्बर को सुपौल से चलेगा जो सहरसा, मधेपुरा, और भागलपुर होते हुए 29 सितम्बर को बांका पहुँचेगा। दो दिन वहां भ्रमण के बाद 1 अक्टूबर को समाप्त हो जायगा। पाँचवां अभियान दल 23 सितम्बर को अररिया से चलेगा और पूर्णियां, किषनगंज,कटिहार, जिलांे का भ्रमण कर 29 सितम्बर को समाप्त हो जायगा। छठा अभियान दल 23 सितम्बर को औरंगाबाद से चलेगा और गया, नालंदा, जहानाबाद और अरवल जिलों का भ्रमण के बाद अरवल जिला में 30 सितम्बर को समाप्त हो जायगा। इसी तरह सातवाँ अभियान दल रोहतास के डालमियानगर से 23 सितम्बर को चलेगा और सासाराम, भभुआ, बक्सर, भोजपुर होते हुए 27 सितम्बर को पटना जिला में प्रवेष करेगा। दो दिनों तक पटना जिला में भ्रमण के बाद 29 सितम्बर को समाप्त हो जायगा। आठवाँ और अंतिम जत्था 23 सितम्बर को मुंगेर से चलेगा और जमूई, नवादा, शेखपुरा जिलों का भ्रमण करते हुए 30 सितम्बर को लखीसराय जिले में प्रवेष करेगा वहां दो दिनों के भ्रमण के बाद समाप्त हो जायगा। पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा हराओ, देष बचाओं विराट रैली में आने वाले लोगों के ठहरने, पेजयल और शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सा की व्यवस्था, पटना शहर की सजावट, रैली की सुरक्षा, पटना रेलवे स्टेषन और हाजीपुर स्टेषन पर सहायता केन्द्र आदि कामों को सुचारू रूप से अंजाम देने के लिए पार्टी नेताओं की अलग अलग 14 कमिटियाँ बनायी गई है। उन्होंने दावा किया कि इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोग भाग लेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: