बिहार : 10 सितंबर के आम हड़ताल-बंद की सफलता को लेकर भाकपा-माले की बैठक. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 सितंबर 2018

बिहार : 10 सितंबर के आम हड़ताल-बंद की सफलता को लेकर भाकपा-माले की बैठक.

पेट्रोल-डीजल के दाम में अभूतपूर्व बढ़ोतरी के खिलाफ जनता में व्यापक आक्रोश: केडी यादव.हड़ताल-बंद की सफलता के लिए कल 9 सितंबर को पटना शहर में नुक्कड़ सभाओं का होगा आयोजन.
cpi-ml-meeting-10-september-band
पटना 8 सितंबर 2018 पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, रुपये का अवमूल्यन, कमरतोड़ महंगाई तथा मानवाधिकार कार्यकताओं की गिरफ्तारी व लोकतंत्र पर हो रहे लगातार हमले के खिलाफ 10 सितंबर को आहूत अखिल भारतीय आम हड़ताल-भारत बंद को सफल बनाने के लिए आज भाकपा-माले राज्य कार्यालय में माले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ माले नेता का. केडी यादव ने की. इस मौके पर केंद्रीय कमिटी के सदस्य व पटना नगर के सचिव अभ्युदय, संतोष सहर, राजाराम, ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, टेंपो यूनियन के नेता मुर्तजा अली, शहरी गरीब मोर्चा के संयोजक अशोक कुमार, समता राय, उमेश सिंह, प्रकाश कुमार सहित कई लोग बैठक में उपस्थित थे. बैठक में 10 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न योजनाओं पर बातचीत हुई. कल 9 सितंबर को पटना शहर में टेंपो प्रचार निकाला जाएगा और हड़ताल-बंद के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं को आयोजन किया जाएगा. इन सभाओं को आइसा व इनौस के नेता संबाधित करेंगे. माले नेता केडी यादव ने बताया कि हड़ताल-बंद के समर्थन में टेंपो यूनियन व अन्य संगठनों से समर्थन मांगा गया है. जनता के विभिन्न हिस्सों का व्यापक समर्थन बंद को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज से साढ़े चार साल पहले मोदी सरकार जिन बड़े-बड़े वादों के साथ सत्ता में आई थी, उनमें सारे वादे असफल साबित हुए हैं. नारा था - पेट्रोल-डीजल की मार, अबकी बार मोदी सरकार. लेकिन आज पेट्रोल की कीमत अभूतपूर्व रूप से बढ़ गया है. रुपये का भारी अवमूल्यन हुआ है. 2 करोड़ रोजगार का वादा था, लेकिन रोजगार कहीं नजर नहीं आ रहा है. विकास के वादों की तरह पेट्रोल-डीजल-गैस सिलिंडेर के दाम करने का भाजपा का वादा भी बाकी वादों की तरह जुमला साबित हो रहा है. उलटे आज महंगाई सातवें आसमान पर है. इसके खिलाफ जनता के व्यापक हिस्से में काफी गहरा आक्रोश है. 10 सितंबर के हड़ताल-बंद के दौरान इस आक्रोश की अभिव्यक्ति होगी. आज भागलपुर, जहानाबाद सहित कई जिला केंद्रों पर 10 सितंबर के हड़ताल-बंद को लेकर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन हुआ.

कोई टिप्पणी नहीं: