बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) घटना शुक्रवार के रात लगभग11 बजे की है।यह घटना बड़ा ही अजीबो गरीब सा प्रतीत होता है,एक प्राइवेट ट्यूशनकर्मी (गुरु) की भी अब हत्यायें करना अपराधियों के लिये आम हो गया है।पिछले दिनों की ही बात है कि खुद पुलिस कप्तान अमित कुमार ए एस पी अभियान अमृतेश कुमार के साथ अपने टीम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिये खुद मोटर बाइक से नगर भ्रमण किये और शुक्रवार की रात हुई ये वारदात।वो भी एक शिक्षक की हत्या नगर के लिये चिंतनीय विषय है।हत्यारों ने जिनकी हत्या की उनके बारे में आपको बता दूँ की इनका नाम अनिल कुमार सिंह,उम्र 50 वर्ष के आसपास ये रतनपुर ओपी क्षेत्र के सरस्वती नगर में किराये के माकान में रह रहे थे।अनिल कुमार सिंह कहीं से ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे थे अनिल कुमार सिंह घर के करीब पहुँचे ही होंगे कि अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।गोली चलने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी और उनकी बेटी बाहर निकली तो अनिल सिंह को सड़क पर गिरा हुआ और खून से लथपथ देखी,इसी बीच बहुत सारे लोगों की भीड़ भी इकठ्ठी हो गई।सूचना मिलते ही रतनपुर ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचे इससे पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी।पुलिस घटना स्थल से देशी पिस्टल दो खोखा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही ए एस पी मिथलेश कुमार भी घटना स्थल पहुँचे और वारदात की जाँच में जुट गये।पुलिस ने पिछली रात कई जगहों पर छापेमारी भी की किन्तु कोई सुराग नहीं मिल पाया।आगे आपको बताते चलूँ की प्राइवेट शिक्षक अनिल कुमार सिंह शेखपुरा जिला के बरबीघी थाना क्षेत्र पैन दिहरी के निवासी थे,वे लगभग 20 वर्षों से बेगूसराय को ही अपना कर्मक्षेत्र बनाकर यहीं बेगूसराय में ही रह रहे थे।ज्ञातव्य हो कि अनिल कुमार सिंह इसके पूर्व लगभग 15 वर्षों तक पिपरा के शत्रुघ्न सिंह के मकान में बतौर किराएदार रह रहे थे।वे बड़े ही गंभीर,शांत और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे।परिवार के कथनानुसार उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस अनिल कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल शव परीक्षण के लिये ले गई है,परीक्षण के बाद पुलिस के अनुसार शव को परिवावालों को सौंप दिया जाएगा।इधर घटना की सूचना मिलते ही,अनिल कुमार के छोटे भाई सुनील कुमार नवादा से बेगूसराय अपने भाई के यहां पहुँचे, उन्होंने बताया कि अनिल कुमार सिंह की दो बेटी ही हैं जो कि अभी पढ़ ही रही हैं।अब इस परिवार का भरण पोषण कैसे होगा यह समस्या इस घटना के उपरान्त मुंह बाए खड़ा हो गया है।इस तरह के घटना के बाद लागातार बढ़ती घटनाओं से शहर में और भी दहशत फैल गई है।
शनिवार, 29 सितंबर 2018
बेगूसराय में बढ़ता अपराध पुलिस प्रशासन के लिये किसी चुनौती से कम नहीं।
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें