बिहार : तीन माह के वेतन देने पर सहमति बनने पर धरनार्थि धरना स्थल से रूखसत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 सितंबर 2018

बिहार : तीन माह के वेतन देने पर सहमति बनने पर धरनार्थि धरना स्थल से रूखसत

नियमित वेतन देने की सिस्टम विकसित करने की जरुरत है
dharna-finish
पटना। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सिविल सर्जन साहब के कार्यालय परिसर में 24 सितंबर से जारी धरना समाप्त हो गया. सिविल सर्जन डाक्टर प्रमोद कुमार झा की पहल पर स्वास्थ्य सचिव ने तीन माह के वेतन देने पर सहमति व्यक्त की.इसके बाद ही धरनार्थि धरना स्थल से रूखसत हुए. बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,धनरूआ के लोगों को दिसंबर, जनवरी, फरवरी, जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का वेतन नहीं मिला है.तीन माह के वेतन देने के वादे के बाद भी चार माह का वेतन बकाया ही रह जाएगा.नियमित वेतन देने की सिस्टम विकसित करने की जरूरत है.

कोई टिप्पणी नहीं: