मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 28,सितंबर, उपविकास आयुक्त-सह-अध्यक्ष स्वीप कोर कमिटि की अध्यक्षता में शुक्रवार को डी.आर.डी.ए. स्थित कक्ष में स्वीप कोर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में स्वीप कोर कमिटी के अध्यक्ष द्वारा जिला स्तर पर गठित स्वीप कोर कमिटी के सदस्येां को भारत निर्वाचन आयोग के निदेषानुसार मतदाता जागरुकता हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा उस पर किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गयी। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,मधुबनी जिला को बताया गया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरुकता एवं अधिक से अधिक मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु बूथ स्तर से लेकर प्रख्ंाड स्तर एवं विधानसभा स्तरों पर दीवार लेखन/सरकारी भवनों पर स्लोगन लिखवाने आदि कार्य कराये जाए। इस कार्य में सहयोग संबंधित प्र0वि0पदा0/जिला षिक्षा पदाधिकारी/आई0सी0डी0एस0 से लेकर करवाना सुनिष्चित किया जाय। विष्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से संबंधित जागरुकता रैली का आयोजन जिला षिक्षा पदाधिकारी के सहयोग से करवाया जाय। दिव्यांग निर्वाचकों के निबंधन इस पर विषेष ध्यान देकर ई.आर.ओ./बी.एल.ओ. के माध्यम से दिव्यांग निर्वाचकों को चिन्हित कर मतदाता सूची में पंजीकरण करवाया जाय। संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित मतदाता जागरुकता अभियान सरकारी/गैरसरकारी विद्यालयों के मतदाता जागरुकता हेतु पेंटिग, क्वीज, रंगोली आदि का आयोजन हेतु सभी प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी/जिला षिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से करवाया जाय। नये मतदाता का पंजीकरण हेतु रैली का आयेाजन जिला प्रोग्राम पदाािधकारी (आई0सी0डी0एस0) द्वारा सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका एवं जीविका आदि के सहयोग से करवाना सुनिष्चित किया जाय। साथ ही ओ0डी0एफ0 अभियान से मतदाता जागरुकता अभियान को संबंद्ध कर संयुक्त अभियान सभी प्र0वि0पदा0 के द्वारा ओ0डी0एफ0 में लगे लगे प्रेरक एवं को-आॅर्डिनेटर के सहयोग से सुनिष्चित कराया जाय। सभी फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएषन के साथ जागरुकता अभियान में आवष्यक सहयोग हेतु सभी एम0ओ0 को निदेषित किया जाय। सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि मतदाता जागरुकता (स्वीप) कार्यक्रम को समयब्द्ध एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आयोजित करना सुनिष्चित किया जाय। ताकि इससे अधिकाधिक व्यक्ति लाभांवित हो सके।
शुक्रवार, 28 सितंबर 2018
मधुबनी : जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटी की बैठक का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें