मधुबनी : जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 सितंबर 2018

मधुबनी : जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक

 मखाना उत्पादक किसानों का राज्य के अंदर एक दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन
district-task-force-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 29, सितंबर, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को मखाना अनुसंधान केन्द्र,दरभंगा में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक सह मखाना उत्पादक किसानों का राज्य के अंदर एक दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें श्री सुधीर कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सोमेष्वर प्रसाद,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सूर्य प्रकाष राम,जिला मत्स्य पदाधिकारी,मधुबनी, श्री मंगलानंद झा,वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केन्द्र,बसैठ, श्री इंदुषेखर सिंह,वरिष्ठ वैज्ञानिक,मखाना अनुसंधान केन्द्र,दरभंगा सहित जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रमुख मखाना उत्पादक किसान उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा विभागीय विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवष्यक निदेष दिये गये। उन्होंने ई-किसान भवन निर्माण के प्रगति की समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण,मृदा स्वास्थ्य वितरण तथा अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा किये। तत्पष्चात वरिष्ठ वैज्ञानिक,मखाना अनुसंधान केन्द्र,दरभंगा द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए कहा गया कि वैसे खेतों में जहां धान की अनुकूल पैदावार नहीं होती हो,वहां मखाना की खेती करें। निचले खेतों तथा जलजमाव वालें खेतों में मखाना की खेती करें। वैसे खेतों में लगातार पांच वर्षो तक मखाना की खेती करने पर अन्य फसलों के लिए उर्वरक देने की आवष्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मखाना के पौधे को माहु या लाही कीट से बचाना सबसे आवष्यक है। वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री सिंह ने कहा कि वैसे तालाब में जिसमें कीचड़ जमा हो,वहां मखाना की उत्पादकता कम होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि मिथिलांचल के किसानों के लिए मखाना की खेती काफी फायदेमंद है। वे इसे कुषलता पूर्वक करें। जिला पदाधिकारी,मधुबनी किसानों से मखाना उत्पादन में होने वाली परेषानियों से अवगत हुए। उन्होने जिला कृषि पदाधिकारी को मखाना उत्पादक किसानों के लिए किसान क्रेडिट कैंप का आयोजन करने,मखाना किसानों को भी डीजल अनुदान का लाभ मिलें इसके लिए विभाग को अवगत कराने एवं फसल क्षति अनुदान का लाभ दिलाने तथा शीघ्र ही सभी किसानों को आत्मा के माध्यम से मखाना की खेती में बेहतर परिणाम दिखें,इसके लिए मधुबनी जिले के किसानों को पूर्णिया या कटिहार में परिभ्रमण की व्यवस्था करने का निदेष दिया। ताकि किसान वहां से उन्नत मखाना की खेती का प्रषिक्षण लेकर जिले में मखाना के उत्पादन को बढ़ा सकें। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा अनुसंधान केन्द्र परिसर में खेतों में लगाये गये मखाना की फसल का निरीक्षण किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: