पटना: एकता परिषद व सम्मान विचार वालों द्वारा शंखनाद जनांदोलन 2018 में शामिल होने के लिए रविवार को पटना,गया,अरवल,जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, जमुई आदि जिले के सत्याग्रहियों का जत्था ग्वालियर रवाना हो गया.बिहार से करीब पांच हजार की संख्या में वंचित समुदाय के लोग रवाना हुए हैं. बता दें कि इससे पूर्व 2007 मे जनादेश और 2012 में जन सत्याग्रह आंदोलन हुआ है.जनादेश में 25 हजार पदयात्रा करके दिल्ली गए थे. जन सत्याग्रह में 80 हजार से अधिक पदयात्रा करके आगरा तक पहुंचे.जन संगठन और सरकार के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ.अब 2018 में जन आंदोलन 2 अक्टूबर से होने जा रह है. बता दें कि एकता परिषद व जन संगठनों ने 6 सूत्री मांग रखे हैं. जो इस प्रकार है राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन, राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन, भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन हो. कोसी प्रक्षेत्र के लोग बरौनी स्टेशन से रवाना के पूर्व बेसिक जानकारी हीरा सदा,ओमप्रकाश सदा,रंजीत कुमार सिंह,सुनील यादव,भोलेश्वर मुखिया ने दी.
रविवार, 30 सितंबर 2018
बिहार : सत्याग्रहियों का जत्था ग्वालियर रवाना
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें